अब एटीएम पर ही मिल जाएगा ई टिकट by messanger on 16 September, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
messanger | अब एटीएम पर ही मिल जाएगा ई टिकट on 16 September, 2012 - 03:01 PM | |
गोरखपुर : अब टिकट बुक कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब न लाइन लगानी पड़ेगी और न ही एजेंट के यहां जाना पड़ेगा। एटीएम में पैसा निकालने गए और वहीं ई टिकट भी मिल जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पहल शुरू कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो मेट्रो सिटीज की तर्ज पर गोरखपुर ही नहीं अन्य महानगरों में भी एटीएम के पास ही कियोस्क (ई टिकट प्रदान करने वाले कंप्यूटराइज्ड यंत्र) भी लग जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालयों को भेजे गए शासनादेश में कहा है कि वे क्षेत्रीय स्तर पर बैंकों से वार्ता कर पहल करें। सबसे पहले बैंक प्रशासन को इस पक्ष में प्रोत्साहित करना होगा और उन्हें यह बताना होगा कि इससे आम जनता को कितना लाभ मिलेगा। अगर बैंक अपने एटीएम में 1.5 वर्ग मीटर जगह और ई टिकट प्रदान करने की हामी भर देते हैं तो कियोस्क मशीन लगाई जा सकती है। जमीन उपलब्ध कराने के लिए बोर्ड ने उसकी कीमत भी निर्धारित कर दी है। इसके लिए रेलवे और बैंक प्रशासन को अपसी सहमति बनानी होगी। बोर्ड ने इस बाबत रिपार्ट भी मांगी है। इधर, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन भी इस संबंध में बैंकों से बातचीत शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि रेलवे परिसर में ही 8 एटीएम कार्य कर रहे हैं। प्रमुख मुख्य इंजीनियर कार्यालय के पास तो एटीएम का हब ही खुल गया है। तीन सेंटर तो सिर्फ स्टेट बैंक के ही हैं। अगर इन एटीएम में कियोस्क मशीन लग जाती है तो आम लोगों को बहुत हद तक सहूलियत मिल जाएगी। धन निकालने के साथ ही ई टिकट भी निकाल लेंगे। पर, विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस व्यवस्था में बैंक को कोई विशेष लाभ नहीं मिलता। ऐसे में वे खास रुचि नहीं लेते हैं। मामला बस बातचीत तक ही सिमट कर रह जाता है। इसके पहले भी सितंबर 2009 में रेलवे बोर्ड ने शासनादेश जारी किया था। पर, आज तक बात नहीं बनी। हालांकि, जानकारों का कहना है कि कियोस्क के लग जाने से ई टिकटिंग में बढ़ती दलालों की सेंधमारी में कुछ हद तक अंकुश भी लग जाएगा। ------------ क्रेडिट या डेबिट कार्ड डालते ही मोबाइल पर उपलब्ध होगा टिकट कियोस्क मशीन एटीएम के पास ही लगाई जाएगी। ई टिकट लेने के लिए सुनिश्चित बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड प्रयोग करना होगा। पहले मशीन में अपनी आइडी लागिंग बनानी होगी। फिर, कार्ड डालने के बाद मशीन में मोबाइल नंबर सहित कुछ आवश्यक संदेश भरने होंगे। इसके बाद कियोस्क उपभोक्ता के खाते से निर्धारित किराया काट लेगा और आपके मोबाइल पर आपका टिकट उपलब्ध हो जाएगा। यानी, एक ही जगह दोनों काम। आम के आम और गुठलियों के दाम। उल्लेखनीय है कि ई टिकट अब प्रिंट ही नहीं मोबाइल पर भी मान्य हो रहा है। बस, यात्रा के दौरान मूल पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है। कागज की बचत और पर्यावरणी संरक्षण की दृष्टिकोण के चलते रेलवे ने यह सुविधा मुहैया कराई है। |