अब एजेंट भी बेचेंगे रेलवे की अनारक्षित टिकट! by eabhi200k on 18 September, 2013 - 03:55 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | अब एजेंट भी बेचेंगे रेलवे की अनारक्षित टिकट! on 18 September, 2013 - 03:55 PM | |
जोधपुर. रेलवे के अनारक्षित टिकट बेचने के लिए अब कोई भी एजेंट बन सकेगा. रेलवे ने इसके लिए जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) का दायरा बढ़ाते हुए तय किया है कि मंडल के किसी भी स्टेशन से जुड़े उपयुक्त क्षेत्र के लिए अनुमति ली जा सकती है. इसके लिए सभी श्रेणियों के विकल्प खुले रखे गए हैं. जोधपुर शहर में फिलहाल चार जगह ही अनारक्षित टिकट एजेंट नियुक्त हैं. |