अब 170 रुपए में पटना पहुंचेगी आपकी बाइक by eabhi200k on 07 June, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | अब 170 रुपए में पटना पहुंचेगी आपकी बाइक on 07 June, 2012 - 03:00 PM | |
धनबाद :फर्स्ट व सेकेंड एसी का किराया बढ़ाने के बाद रेलवे ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ने की एक और तरकीब ढूंढ़ निकाली है। पार्सल किराये में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है। इसके चलते अब धनबाद से पटना के लिए बाइक बुक कराने पर 170 रुपए (दो प्रतिशत डेवलपमेंट चार्ज के साथ) देने होंगे। पहले 130 रुपए देने होते थे। इसके अलावा दोपहिया की कीमत के अनुसार उसका एक प्रतिशत अतिरिक्त चुकाना होगा। यानी अगर आपकी बाइक की कीमत 20 हजार आंकी गयी है तो दो सौ रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। नयी दर एक जून से ही लागू हो गयी है। धनबाद सहित सभी रेल मंडलों में नये किराए से संबंधित अधिसूचना व रेट लिस्ट जारी कर दी गयी है। 392 रुपए में 100 किलो सामान जाएगी दिल्ली : दिल्ली (1200 किमी तक) 100 किलो सामान का भाड़ा पहले 314 रुपए था। नयी दर पर इसके लिए 392 रुपए चुकाने होंगे। 1000 किमी तक के लिए पहले का किराया 264 रुपए था जिसके लिए अब 330 रुपए देने होंगे। क्या है दीदी की चुप्पी का राज? धनबाद : पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आर्थिक संकट से गुजर रही भारतीय रेल को उबारने का हवाला देकर साधारण, स्लीपर व थर्ड एसी सहित तमाम किराए में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। इसका खामियाजा उन्हें अपनी कुर्सी गंवाकर भुगतना पड़ा। पर दीदी के चहेते रेलमंत्री मुकुल राय ने बैकडोर से पार्सल का किराया 25 फीसदी बढ़ा दिया। बावजूद दीदी मौन हैं। दीदी की इस चुप्पी पर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बस एक सवाल सबके जेहन में कौंध रहा है कि आखिर क्या है दीदी की चुप्पी का राज? |