अपराधी को मार दें गोली by riteshexpert on 07 October, 2013 - 12:06 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | अपराधी को मार दें गोली on 07 October, 2013 - 12:06 PM | |
रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. अब रेल यात्रियों से लूटपाट करनेवाले अपराधियों से रेलवे आरपार की लड़ाई लड़ेगा. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य को देखने आये रविवार को मालदा से पहुंचे डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने कहा कि यात्रियों से लूटपाट करनेवाले अपराधियों को मार गिराया जायेगा. रेल पुलिस इसके लिए तैयार है. आरपीएफ स्टेशन पर ट्रेनों में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. जीआरपी के जवानों को भी इसमें तेजी लानी होगी. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान इस रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए भागलपुर से खुलनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आधुनिक हथियार से लैस मार्शल के दो जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे. उनके पास रिमोट डिवाइस भी होगा. अगर यात्र के दौरान ट्रेन में कहीं अपराध हुआ, तो ये मार्शल रिमोट डिवाइस से एस्कॉर्ट पार्टी को अलर्ट कर देंगे और अपराधियों को मौके पर ही मार गिराया जायेगा. बता दें कि पिछले दिनों अपराधियों और उपद्रवियों के लिए रेलवे सॉफ्ट टारगेट रहा है. रेल यात्रियों के साथ लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा लोगों के उपद्रव के कारण रेलवे को भागलपुर हसडीहा पैसेंजर ट्रेन को बंद करना पड़ा था. शुक्रवार को दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में तोड़फोड़ की गयी. |