अनारक्षित स्लीपर क्लास टिकट की सुविधा का विस्तार by RailEnquiry Admin on 07 September, 2018 - 11:33 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | अनारक्षित स्लीपर क्लास टिकट की सुविधा का विस्तार on 07 September, 2018 - 11:33 AM | |
रेलवे बोर्ड के निर्देशनुसार कुछ चुने गये रेल खण्डों एवं कुछ चिन्हित ट्रेनों के लिए अनारक्षित स्लीपर क्लास टिकट सीमित स्टेशनों पर स्थित अनारक्षित टिकट प्रणाली से जारी किये जा रहे हैं। इस सुविधा का विस्तार अब दिनांक 31 मार्च, 2019 तक किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में समय-समय पर चलायी जा रही आकस्मिक टिकट चेकिंग अभियान के दौरान यह पाया गया कि बहुत से रेलयात्री सामान्य द्वितीय श्रेणी के रेल टिकट के साथ कुछ खण्डों में यात्रा करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों से जहॉ पर यूटीएस (अनारक्षित टिकट सेवा), या अन्य यात्री टिकट सुविधा केन्द्र उपलब्ध हैं; वहां पर अनारक्षित स्लीपर क्लास टिकट कुछ शर्तों के आधार पर जारी किये जाएंगे। अभी तक यह सुविधा 19 स्टेशनों के लिए थी और अब इसे 31 रेलवे स्टेशनों तक बढ़ा दिया गया है | यह सुविधा बिलासपुर रेलवे जोन के 50 स्टेशनों में 118 मेल एक्सप्रेस एवं 08 पैसेंजर गाडियों में प्रदान की गयी है।यह सुविधा कुछ सामान्य शर्तो के साथ 31 मार्च, 2019 तक लागू रहेगी | अनारक्षित टिकटधारियों के लिए ये हैं कुछ नियम -
|