अचानक बदला गोरखपुर - अयोध्या पैसेंजर का प्लेटफार्म, यात्रियों की छूटी ट्रेन by RailEnquiry Admin on 14 November, 2017 - 08:41 PM | ||
---|---|---|
![]() | अचानक बदला गोरखपुर - अयोध्या पैसेंजर का प्लेटफार्म, यात्रियों की छूटी ट्रेन on 14 November, 2017 - 08:41 PM | |
रविवार को गोरखपुर मैं रेलवे प्रशासन की लापरवाही सामने आए और खामियाजा भुगतना पड़ा यात्रियों को l हुआ यह कि गोरखपुर अयोध्या पैसेंजर जो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से जाती है; इसका प्लेटफॉर्म अचानक ही बदल कर तीन कर दिया गया l इस लिए गए निर्णय से कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई जिसके बाद उन्होंने काफी हंगामा कर दिया l हालांकि जैसा कि हर बार होता है हंगामे के बाद रेलवे स्टाफ समझा-बुझाकर यात्रियों को शांत करा देता है परंतु नुकसान तो यात्रियों का ही होता है l |