अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन पर अंधेरे का साया, उड़ी सुरक्षा एजेंसियों की नींद! by puneetmafia on 16 September, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन पर अंधेरे का साया, उड़ी सुरक्षा एजेंसियों की नींद! on 16 September, 2012 - 12:00 PM | |
बाड़मेर/गडरारोड.अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव अंधेरे में डूबा होने से थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बीते पांच दिनों से रेलवे स्टेशन बिजली सप्लाई ठप होने से अंधेरे में डूबा है। शनिवार को ही थार एक्सप्रेस मुनाबाव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ऐसे में बिजली सप्लाई ठप होने से सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जाहिर की है। इधर, डिस्कॉम के जिम्मेदार बिजली सप्लाई बहाल करने को लेकर गंभीर नहीं है।भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस शनिवार को मुनाबाव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जबकि बिजली गुल होने से संचार सेवाएं भी बंद हैं। सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा थार एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों की जांच की जाती है। रेलवे स्टेशन पर बिजली सप्लाई ठप होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जनरेटर की सुविधा भी नहीं है।ऐसे में शनिवार सुबह आठ बजे थार एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद इमीग्रेशन, कस्टम समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां के प्रतिनिधि थार के यात्रियों की जांच करेंगे। इस स्थिति में बिजली सप्लाई बंद होने से कई परेशानियां खड़ी हो सकती है। खासकर कंप्यूटर से जुड़ी जांच में दिक्कत आएगी। सुरक्षा एजेंसियां ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। सुरक्षा में सुराख.थार एक्सप्रेस मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहने के दौरान जांच में करीब चार से पांच घंटे का वक्त लगता है।कई बार देर शाम तक का भी वक्त हो जाता है। इस दौरान अंधेरे में अनहोनी के अंदेशे से इंकार नहीं किया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियां ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।'बीएसएफ के जवानों ने मुझे सूचना दी थी कि रेलवे स्टेशन मुनाबाव की बिजली सप्लाई ठप है। इस पर मैने डिस्कॉम के अधिकारियों को सूचना दे दी थी।'-तुलछाराम विश्नोई नायब तहसीलदार गडरारोड। |