अंतरराष्ट्रीय मैग्लेव सम्मलेन में भारतीय रेलवे नदारत by RailEnquiry Admin on 25 September, 2016 - 01:00 PM | ||
---|---|---|
![]() | अंतरराष्ट्रीय मैग्लेव सम्मलेन में भारतीय रेलवे नदारत on 25 September, 2016 - 01:00 PM | |
चुंबकीय उत्तोलन अर्थात अंग्रेजी में कहिए तो मैग्नेटिक लेविटेशन में भारतीय रेलवे ने रुझान तो दिखाया था परंतु विश्व के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मैग्लेव सम्मलेन में वो उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाया. बर्लिन में चार दिन तक चलने वाले इस सम्मलेन में भारतीय रेलवे का एक भी अधिकारी उपस्थित नहीं था. इस सम्मलेन के प्रभंदको ने पुष्टि की है की उन्होंने भारतीय रेलवे को कई इ-मेल्स किये थे परंतु दूसरी तरफ से उन्हें इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए कोई सूचना नहीं मिली. Professor Johannes Kluepsies, जो इस सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे हैं, ने बताया की भारत की तरफ से उन्हें किसी के भी नहीं आने से काफी निराशा हुई है क्योंकि उन्होंने तकरीबन ५० अलग अलग अधिकारीयों को इ-मेल्स भेजे थे पर किसी की भी तरह से कोई भी उत्तर नहीं मिला. आपको ये बता दें की चीन में मैग्लेव की लाइन का काम पहले ही शुरू हो चूका है जबकि भारत में अभी बस बात चीत का ही दौर है. |