Used slippers serves Indian railway to save money but not life - खतरे की पटरी पर लाखों की जान -Patri by nikhilndls on 30 September, 2013 - 04:00 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | Used slippers serves Indian railway to save money but not life - खतरे की पटरी पर लाखों की जान -Patri on 30 September, 2013 - 04:00 AM | |
कटनी। आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, और आपकी चप्पलें टूट गई हैं तो निराश होने की बात नहीं है। क्योंकि आपके लिए बेकार हो चुकी चप्पलें रेलवे के काम आ सकती हैं। बस आप इन्हें कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन तक पहुंचा दीजिए। आप आश्चर्य में पड़ गए ना, लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है। कटनी जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें जुगाड़ की पटरी पर दौड रही हैं। यहां पटरियों की चाबियों को कसने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन में पड़ी फटी पुरानी चप्पलों से काम चलाया जा रहा है। इससे ट्रेनों के गुजरते समय दुर्घटना की आशंका निरंतर बनी रहती है। कटनी जंक्शन की डाउन ट्रेक मैन लाइन की पटरी की चाबियां फटी चप्पलों को लगाकर कसी जा रही हैं। रेलवे के इस अनोखे जुगाड़ वाले कारनामे पर प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों की नजर पड़ती है, लेकिन आज तक जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया। जबलपुर एंड से सतना एंड के बीच की पटरी में करीब एक दर्जन चाबियां ऎसी हैं जिन्हें लाइनर के बजाए चप्पलों के सहारे कसा गया है। |