Three suspect in Vindhyachal Station by Jitendar on 08 October, 2013 - 02:58 PM | ||
---|---|---|
Jitendar | Three suspect in Vindhyachal Station on 08 October, 2013 - 02:58 PM | |
मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को तीसरे पहर लगभग चार बजे लाल पैंट, सफेद शर्ट पहने व हाथ में बैग लिए तीन संदिग्ध युवकों के दिखने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मेला क्षेत्र में सतर्क हो गया। क्राइम ब्रांच टीम के इंसपेक्टर आशुतोष ओझा, केके चौबे के नेतृत्व में फोर्स स्टेशन पर पहुंच गई। मदद के लिए जीआरपी को भी लगाया गया। स्टेशन व आसपास के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया। हालांकि चेकिंग के दौरान किसी संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका। |