railway found eithout ticket man - कुछ यूं चले थे रेलवे को उल्लू बनाने, पर खुद बुरे फंसे - www.bhask by railgenie on 08 August, 2012 - 04:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | railway found eithout ticket man - कुछ यूं चले थे रेलवे को उल्लू बनाने, पर खुद बुरे फंसे - www.bhask on 08 August, 2012 - 04:00 PM | |
जबलपुर। जबलपुर रेल मण्डल के चैकिंग दस्ते ने आज नरसिंहपुर से सतना के बीच 10 रेलगाड़ियों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जनता एक्सप्रेस में एक मुसाफिर मिला, जो करीब एक हफ्ते पुराने टिकट पर सफर कर रहा था। मुसाफिर का नाम बिन्दु सिंह बताया गया है। मुसाफिर ने दस्ते को बताया कि उससे भूल हो गई है। इस मुसाफिर को अपनी भूल का हर्जाना चुकाना पड़ा। दस्ते ने कुल 132 प्रकरण बनाए। जिनसे 50,573 रुपए वसूले गए। इनमें से 3 यात्री बिना टिकट मिले, जिनसे 1,404 रुपयों की वसूली हुई। 116 मुसाफिर अनियमित यात्रा करते हुए मिले। इनसे 47,829 रुपयों की वसूली की गई। बिना बुक लगेज के 13 प्रकरण सामने आए। इन मामलों में जुर्माने की राशि 1,404 रुपए थी। दस्ते ने मासिक टिकट धारकों एवं ई-टिकट धारक यात्रियों की जांच भी की। अनियमित होने पर जुर्माने की वसूली हुई। ये अभियान डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक यशवंत चौधरी के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक भगवान सिंह की अगुवाई में चलाया गया। दस्ते में चैकिंग स्टाफ के टीपीएस भल्ला, डीके ताम्रकार, एएस फ्लोरा, आरएस भुल्लर, विनेश रजक, कादिर खान, रोमित सिंह, मनोज मिश्रा एवं के. फिलिप्स शामिल रहे। इसके अलावा आरपीएफ के जवानों ने भी सहयोग किया। |