| Rail budget2013: railway way To Afford To Complete Old Projects by greatindian on 27 February, 2013 - 12:00 PM | ||
|---|---|---|
greatindian | Rail budget2013: railway way To Afford To Complete Old Projects on 27 February, 2013 - 12:00 PM | |
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बुनियाद मजबूत करने वाली अपनी परियोजनाओं की लेटलतीफी से शायद रेलवे ने इस बार सबक लिया है। रेलवे ने पहली बार मौजूदा परियोजनाओं में से 347 ऐसी परियोजनाएं चुनी हैं जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा। इन परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के लिए हर हाल में वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाएगी। | ||