Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
451 | Indian Railways News / रेलवे कार्यालय से साफ्टवेयर की चोरीon : Aug 01, 2012 - 15:19:49 PM |
|
गया जंक्शन परिसर स्थित सिग्नल एवं टेलीकाम विभाग के कार्यालय से रविवार की रात बी-टेक कंपनी से आए एक अभियंता की बैग चोरी चली गई। इस बैग में रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से संबंधित साफ्टवेयर वाला आईसी सहित महत्वपूर्ण कागजात व अभियंता के निजी सामान थे।चोरी की इस घटना से रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को कंपनी के अभियंता ने लिखित तौर पर अवगत कराया है। सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग के सुपरवाईजर पी.एन. प्रसाद ने बताया कि चोरी गए साफ्टवेयर आरक्षण टिकट काउंटर से संबंधित था। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे बी-टेक कंपनी से इस साफ्टवेयर को लेकर पहुंचे इंजीनियर अपना बैग छोड़कर आरक्षण कार्यालय में गए हुए थे। बैग लैपटाप रखने वाला जैसा था। जिसे चोरी करने वाले ने शायद यह समझ कर उठा ले गया कि इसमें लैपटाप होगा। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर के रिजर्वेशन कार्यालय में लगा दिए जाने के बाद काउंटर से टोकन सिस्टम के तहत टिकट मिलने लगेगा। जिससे काउंटर पर लंबी कतार में खड़े रहकर यात्रियों को टिकट का इंतजार नहीं कर पड़ेगा।बताया गया कि आरपीएफ को इस तरह की सूचना देने के बाद पीड़ित अभियंता के साथ सुपरवाइजर श्री प्रसाद रेल थाना में भी इसी आशय की लिखित सूचना देकर अग्रतर कार्रवाई का अनुरोध करेंगे। |
||
452 | Indian Railways News / पावर ठप, रेल सेवा बाधितon : Aug 01, 2012 - 15:20:17 PM |
|
मंगलवार को पूर्वी ग्रिड फेल होने का रेल परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है। आसनसोल डिविजन में भी एक दर्जन से अधिक ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई। दोपहर 1:05 बजे से अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण ट्रेन परिचालन ठप हो गया जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जसीडीह स्टेशन पर भी सौकड़ों की संख्या में कांवरिया ट्रेन परिचालन शुरू होने का इंतजार करते नजर आए। हालांकि समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने तीन मुख्य ट्रेनों में डीजल इंजन जोड़कर चलाने का निर्णय लिया।आधिकारिक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रेल ने सीतारामपुर स्टेशन पर खड़ी कालका मेल, कुल्टी में खड़ी हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व अनन्या एक्सप्रेस में डीजल इंजन जोड़ा जाएगा। वहीं इस रेलखंड में डाउन लाइन की एक दर्जन से अधिक ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है। इसमें डाउन लाईन में खड़ी ट्रेनों में दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सीतारामपुर में, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस जसीडीह में, दरभंगा-सिकंदराबाद तुलसीटांड में, हिमगिरी एक्सप्रेस घोरपारन में, दून एक्सप्रेस काली पहाड़ी में, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस आसनसोल में, सियालदह-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस प्रधानखंटा में, लालकिला एक्सप्रेस राजबांध में खड़ी हैं। वहीं कई इएमयू सवारी गाड़ियां भी रास्ते में फंसी हैं। वहीं अप लाइन पर अधिकांश ट्रेन दानापुर, धनबाद व अन्य रेल डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं। अप लाइन पर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस डीजल इंजन होने के कारण जसीडीह से निकल गई। वहीं सियालदह-मुज्जफपुर तेज सवारी गाड़ी में भी डीजल इंजन होने के कारण इसे चलाया जाएगा। सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जसीडीह स्टेशन पर काफी संख्या में कांवरिया फंस गए। यहां भी रेल प्रशासन लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उधर रेल प्रशासन लगातार बिजली विभाग के संपर्क में हैं और व्यवस्था सुचारू होने का इंतजार किया जा रहा है। |
||
453 | Indian Railways News / “Science Express-Biodiversity Special-Fifth Phase” To Put Up Exhibitions on SCRon : Aug 01, 2012 - 21:00:17 PM |
|
The Ministry of Railways is running the fifth Phase of “Science Exhibition-Biodiversity Special”, a mobile Exhibition Train, on the request of Department of Science & Technology and Ministry of Environment & Forest, Govt. of India. “Science Express-Biodiversity Special”will arrive on SCR and stop for exhibitions at four Railway Stations as per the following itinerary:- |
||
454 | Indian Railways News / DAY 2: INDIA GASPS FOR POWER * 3 out of 5 grids collapse * Blackout in 21 states, UTs * 64 crore peoon : Aug 01, 2012 - 21:00:47 PM |
|
New Delhi : Even before North India could recover from yesterday’s crippling power failure, the northern grid tripped again this afternoon, taking with it the eastern and the north-eastern grids. The result: Half of the country and over 64 crore people went without power for hours.Twenty states that account for more than half of the country’s population were left powerless after the northern grid tripped again in the afternoon, apparently due to overdrawing of electricity by Uttar Pradesh again. The cascading effect this time was much bigger as the eastern and the north-eastern grids also tripped in quick succession due to overloading.The states affected today were Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, Rajasthan, Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal, Odisha, Jharkhand, Sikkim, Assam, Meghalaya, Tripura, Nagaland, Manipur, Mizoram and Arunachal Pradesh.The massive outage came just hours after North India recovered from a blackout yesterday when the northern power grid collapsed, pushing seven states and Delhi into darkness. |
||
455 | Indian Railways News / ADDITIONAL HALTS PROVIDED TO SURAT-CHHAPRA EXPRESS & BANDRA (T) – JAMMU EXPRESSon : Aug 01, 2012 - 21:00:51 PM |
|
For the convenience of passengers, Western Railway has decided to provide stoppage to 19027/19028 Bandra (T) – Jammu Express will be provided at Ladnu station with immediate effect. Accordingly train no 19027 Bandra(T) Jammu Express will arrive Ladnu station at 08.00hrs and leave at 08.03hrs, while 19028 Jammu- Bandra (T) express will reach Ladnu station at 23.28hrs and depart at 23.31hrs. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|