Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
256 | Indian Railways News / रेल कर्मचारियों के अवैध निर्माण पर चलेगा हथौड़ाon : Jul 18, 2012 - 06:00:27 AM |
|
फिरोजपुर : रेलवे कालोनी मे रह रहे कर्मचारियों द्वारा अपने क्वार्टरों के आगे किए गए अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद डीआरएम एनसी गोयल के निर्देश पर आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट डीआरएम को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद डीआरएम ने संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कालोनी में किए गए अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दिया है। गौर ही कि रेल कालोनी मे रहे अधिकतर कर्मचारियों ने अपने क्वार्टरों के समक्ष अवैध निर्माण कर रखा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद डीआरएम एनसी गोयल ने अधिकारियों को जांच का आदेश दिया था। डीआरएम एनसी गोयल ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा किए गए कई अवैध निर्माण गिराए गए हैं, यदि कहीं शेष हैं तो उसे भी गिरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण की इजाजत नहींदी जा सकती। वही इस संबंध में आरपीएफ के पोस्ट कमांडर राम गोपाल का कहना है की उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच का काम किया था। |
||
257 | Indian Railways News / सीआरबी के स्वागत में सजा जंक्शनon : Jul 18, 2012 - 06:18:26 AM |
|
इलाहाबाद : अपना जंक्शन मंगलवार को तो पहचान में ही नहीं आ रहा था। समझ में नहीं आ रहा था कि यह वही जंक्शन है जहां कुछ दिन पहले तक पान की पीक से दीवारें बदरंग थीं, रेल टै्रक पर गंदगी पसरी रहती थी, टूटी टोटियां, यहां-वहां एकत्रित कूड़ा और सरकुलेटिंग एरिया में हर जगह बेतरतीब खडे़ टैक्सी-टेंपो मुसाफिरों और रेलवे की व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते नजर आते थे। मंगलवार शाम जंक्शन दुल्हन की तरह सजा-धजा नजर आ रहा था। रोज आने जाने वाले यात्री अचरज में थे। कानाफूसी की तो पता चला कि बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल सहित रेलवे के कई बडे़ अधिकारी आ रहे हैं। सारी साज-सज्जा उसी के मद्देनजर है। तीन बार कार्यक्रम स्थगित होने के बाद अंतत: चेयरमैन रेलवे बोर्ड का बुधवार को आने का कार्यक्रम तय हो गया। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से वे सुबह जंक्शन पर पहुंचेंगे। नौ बजे से निरीक्षण करने के बाद उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में रेलवे के अफसरों के संग महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए मुख्यालय से लेकर डीआरएम कार्यालय तक फाइलों की भागदौड़ होती रही। फोन भी घनघनाते रहे। कोई कसर न रह जाए इसलिए हर व्यवस्था को कई बार ठोंक-पीटकर देखा गया। मंगलवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित कई अफसर घंटों स्टेशन पर डटे रहे। प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवरब्रिज, प्रतीक्षालय, रेल ट्रैक, सरकुलेटिंग एरिया आदि सभी कुछ चकाचक किए गए। कार्यालयों के सामने नेम प्लेट और नए डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए, स्प्रे मारकर दीवारों की टाइल्स और शीशों को चमकाया जा रहा था। दीवारों और फुट ओवरब्रिज पर कई जगह रंगरोगन भी हुआ। ------------- कुंभ तैयारियों की होगी समीक्षा चेयरमैन रेलवे बोर्ड के साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिक और यातायात भी आ रहे हैं। सुबह नौ बजे जंक्शन पर निरीक्षण का कार्यक्रम हैं जिसके बाद वे उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में अधिकारियों के साथ कुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक जौहरी और प्रमुख अफसरों के अलावा जीएम उत्तर रेलवे वीके गुप्ता और जीएम पूर्वोत्तर रेलवे वी रामचंद्रन, मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद हरींद्र राव, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ जयदीप राय, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ललित कपूर आदि के भी शामिल होने की संभावना है। |
||
258 | Indian Railways News / विधायक ने रखा समस्याओं व मांगों का पिटाराon : Jul 18, 2012 - 06:19:04 AM |
|
अबोहर: अबोहर के विधायक व पंजाब विस में विपक्ष के नेता सुनील जाखड़ ने सोमवार को रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा के समक्ष अबोहर से संबंधित रेल समस्याओं व मांगों का पिटारा रखा। उन्होंने व्यापार के लिए पाक बार्डर खोलने की मांग भी रखी। जाखड़ ने रेल राज्यमंत्री को बताया कि यदि अबोहर के पास स्थित हिंदुमलकोट बार्डर से पाक बार्डर का रास्ता पाक सरकार से बातचीत करके व्यापार के लिए खोल दिया जाए तो यहां ड्राई पोर्ट स्थापित हो सकती है और यह रास्ता कराची बंदरगाह तक जाने के लिए सबसे नजदीक पडे़गा। इसके लिए नई लाइन बिछाने की जरूरत भी नही है, क्योंकि हिंदुमलकोट से आगे पांच किमी दूर पाक का पहला स्टेशन है और वहां तक लाइन बनी हुई है जो बंटवारे के बाद बंद कर दी गई थी। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए वे सरकार से बात करेंगे। जाखड़ ने इसके अलावा श्री गंगानगर से जम्मू तवी तक गाड़ी चलाने की मांग भी रखी और कहा कि श्रद्धालु यहां से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने अबोहर में श्री गंगानगर मार्ग पर ओवर ब्रिज बनाने, छोटी पोडी रास्ते पर अंडर ब्रिज बनाने व राम नगर के लोगों के लिए रास्ता बनाने की मांग की। रेल राज्यमंत्री ने सुनील जाखड़ की मांगें ध्यान से सुनीं और बाद में अचानक उन्हें अपने साथ अपनी विशेष रेलगाड़ी में दिल्ली ही ले गए ताकि इन मांगों पर गंभीरता से चर्चा की जा सके। इससे पहले सुबह रेल राज्यमंत्री विधायक जाखड़ के अबोहर स्थित निवास पर भी गए और जलपान ग्रहण किया। |
||
259 | Indian Railways News / Lakkar Bridge to be completed by year-end: Dhillonon : Jul 18, 2012 - 06:19:40 AM |
|
Ludhiana : There’s good news for city residents as the much-awaited Lakkar Bridge will be complete in the next five months. PWD Minister Sharanjit Singh Dhillon today claimed that all formalities have been completed and the project would be ready by December 31.Dhillon blamed the Union government for causing unnecessary delay in the completion of the project. He claimed that the project was being funded by the state government and not even a single penny had been received from the Centre government.Accompanied by Deputy Chief Engineer of the Railways SK Sharma, Additional Commissioner of the Ludhiana Municipal Corporation Ajay Sood, Superintending Engineer of the Public Works Department VS Dhindsa, Superintending Engineer of the MC HS Khosa and other officials, Sharanjit Singh Dhillon visited the Lakkar Bridge project site this afternoon.Speaking to The Tribune today, the minister claimed that the Railways had given permission to the state government and the project would be complete by December 31.“It will be a New Year gift for city residents who had been awaiting the completion of the project since long. I must clarify that the project got delayed due to the failure of the Railways in giving permission for some works. The up ramp and down ramp of the project have already been completed within the stipulated timeframe by the state government and now only a part of the project which is to be constructed on the railway land is left. Now that we have got permission from the Railways, this part will also be constructed by December 31,” claimed Dhillon. |
||
260 | Indian Railways News / Abohar-Fazilka train chugs off, finally Minister of State for Railways KH Muniyappa inaugurates theon : Jul 18, 2012 - 06:19:51 AM |
|
Abohar : The much-awaited rail link between Abohar and Fazilka was inaugurated today by Minister of State for Railways KH Muniyappa with the flagging off a passenger train.The 42 km-long rail link built at a cost of Rs 225 crore connects areas in the border areas of Rajasthan, Punjab and Jammu and Kashmir.Muniyappa said the Centre was keen to link more areas via rail for which the assistance of the state governments concerned was a must.He said the Maharashatra, Andhra Pradesh and Karnataka Governments shared 50 per cent of the cost incurred on constructing rail overbridges and underbridges. Punjab too should do the same, he suggested.The Union Minister said the delay in completion of rail projects was normal as it involved land acquisition. This in turn resulted in escalation of the project cost.Muniyappa said the Centre was keen to restore the traditional rail link between Fazilka and Karachi in Pakistan. This would bring economic prosperity to the border areas of the two countries. Pakistan had already been approached in the issue.He said work on the Ludhiana-Chandigarh rail link would be further accelerated to help move foodgrain to other parts of the country.Groupism in the Congress came to the fore during the inaugural ceremony. While CLP Leader Sunil Jakhar and Congress MLA Rana Gurmeet Sodhi shared the dais with the Union Minister, party stalwarts Jagmeet Singh Brar and Virender Kataria chose to sit with the audience, even when invited by Muniyappa to the dais.Kataria said those who had done nothing for the project had hogged the limelight. Muniyappa, who had breakfast at Kataria’s residence, later went to Jakhar’s house from where he drove to the railway station.Jakhar urged the Union Minister to introduce air-conditioned goods trains to carry kinnow from Abohar and Fazilka to markets in the South. He also demanded that the frequency of the train to Nanded Sahib and Vaishno Devi be increased to thrice a week. Rana Gurmeet Singh demanded more trains between Chandigarh and New Delhi.SAD MP Sher Singh Ghubaya, Forest Minister Surjeet Kumar Jiyani and MLA Gurtej Singh also spoke on the occasion.There was jubilation as the train chugged into Fazilka. People from the town and surrounding areas thronged the railway station.Jiyani and Ghubaya travelled to Fazilka in the inaugural train. Kataria and Brar sat with commuters in a separate coach. Kataria flagged off the train in its return journey. The Abohar-Fazilka rail line has five railway stations. The rail line includes 106 bridges, four major and 102 minor, and 27 level crossings. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|