Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
726 | Indian Railways News / डीआरएम ने किया पीआरएस केंद्र का उद्घाटन 9675648on : Sep 20, 2012 - 00:01:47 AM |
|
कटिहार : कटिहार मंडल कार्यालय में सोमवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रेल कर्मियों की सुविधा के मद्देनजर मंडल रेल प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा द्वारा पीआरएस काउंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता, डीसीएम बीके मिश्रा सहित सभी रेल अधिकारी व यूनियन कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मी मौजूद थे। |
||
727 | Indian Railways News / 'रंग' दिखाएंगे रेल यात्रियों को राह 9675989on : Sep 20, 2012 - 00:01:51 AM |
|
इलाहाबाद : कुंभ मेला के दौरान अनपढ़ यात्रियों को उनकी गाड़ी तक पहुंचाने के लिए रेलवे कलर स्कीम का प्रयोग करेगी। अलग-अलग दिशा को जाने वाली गाड़ियों के लिए अलग-अलग रंगों के प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिनका अनुसरण करके यात्री संबंधित ट्रेन तक पहुंच जाएंगे। |
||
728 | Indian Railways News / रंग दिखाएंगे रेल यात्रियों को राहon : Sep 20, 2012 - 03:00:05 AM |
|
इलाहाबाद : कुंभ मेला के दौरान अनपढ़ यात्रियों को उनकी गाड़ी तक पहुंचाने के लिए रेलवे कलर स्कीम का प्रयोग करेगी। अलग-अलग दिशा को जाने वाली गाड़ियों के लिए अलग-अलग रंगों के प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिनका अनुसरण करके यात्री संबंधित ट्रेन तक पहुंच जाएंगे। महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर मुहैया यात्री सुविधाओं की जानकारी देने के लिए रेलवे साइन बोर्ड और फ्लेक्स बोर्ड बनवा रहा है। जिन पर हिंदी और अंग्रेजी में जानकारियां लिखी होंगी। लेकिन आने वालों में एक बड़ी संख्या अनपढ़ यात्रियों की भी होगी जिनको ट्रेनों के संचालन से लेकर अन्य जानकारी लेने में मुश्किल हो सकती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कलर स्कीम का प्रयोग करने का निर्णय लिया है। अफसरों के मुताबिक जंक्शन और नैनी आदि स्टेशनों पर बनाए जाने वाले यात्री बाड़ा (इनक्लोजर) भिन्न दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों के आधार पर बनाए जाएंगे। जिनको एक विशेष रंग दिया जाएगा। यही रंग संबंधित ट्रेन के प्लेटफार्म तक के रास्ते में भी रहेगा जिसको देखते हुए मुसाफिर अपनी ट्रेन तक पहुंच जाएगा। बता दें कि यात्रियों के लिए ट्रेनों की दिशा के आधार पर बनाए जाने वाले इनक्लोजर में ही टिकट घर की व्यवस्था रहेगी जहां से यात्री टिकट लेकर सीधे प्लेटफार्म पर खड़ी अपनी ट्रेन तक आसानी से पहुंचेंगे। सीनियर डीसीएम विजय कुमार ने बताया कि इससे अनपढ़ यात्रियों को सहूलियत होगी हालांकि गाड़ियों के आवागमन और स्टेशनों पर यात्रियों को प्रदत्त कई अन्य सुविधाओं की उद्घोषणा भी होती रहेगी। ----------- बुकिंग और यात्री बाड़ा के रंग ----------- हरा रंग-लखनऊ, गोरखपुर, बरेली की ओर जाने के लिए। पीला रंग-मानिकपुर, सतना की ओर जाने के लिए। नीला रंग-मुगलसराय, पटना, वाराणसी को जाने के लिए। गुलाबी रंग-कानपुर, दिल्ली की ओर जाने के लिए। |
||
729 | Indian Railways News / आज से पठानकोट से गुलेर चलेंगी ट्रेनें 9674810on : Sep 20, 2012 - 03:00:58 AM |
|
पठानकोट से जोगेंद्र नगर नैरोगेज रेल सेक्शन बुधवार से बहाल हो जाएगा। हालांकि मंगलवार को इस सेक्शन पर रेलगाड़ियां दौड़ाने के लिए फिरोजपुर डिवीजन से मैसेज भी पास हो गया था, लेकिन पठानकोट रेलवे यार्ड में मंगलवार को सारा दिन रेल डिब्बों का मेंटेंनेस वर्क चलता रहा है, जिसके चलते रेलगाड़ियां मंगलवार को हिमाचल की ओर रवाना नहीं किया जा सका। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नैरोगेज रेल सेक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजय गुप्ता ने बताया कि फिरोजपुर से मैसेज आ चुका है कि पठानकोट से हिमाचल को गाड़ियां रवाना कर दी जाए, जिसके चलते अब पोजीशन ओके है। बुधवार के दिन सुबह छह बजे पहली रेलगाड़ी कांगड़ा घाटी रेलवे स्टेशन पठानकोट गुलेर के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि संभावना है कि बुधवार को कांगड़ा घाटी रेलवे स्टेशन से तीन गाड़ियों को चलाया जाए। उन्होंने बताया कि गाड़ियों को आवागमन इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाएगा कि सुबह जो गाड़ियां पठानकोट गुलेर को रवाना होंगी वह सांय छह बजे तक वापस लौट आएं |
||
730 | Indian Railways News / Luxe lounge at Railway Station may be a pipe dream - Kochion : Sep 20, 2012 - 15:01:12 PM |
|
A tourist lounge with several modern facilities is being planned at Ernakulam Junction Station. However, just like most promises made in the past for the ‘proposed world class railway station’, this tourism lounge may also fail to see the light of the day. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|