RailEnquiry Admin | जल्द शुरू होगा नरकटियागंज रेलखंड पर परिचालन on : July 11, 2018 - 12:56:55 PM |
रक्सौल - नरकटियागंज रेलखंड पर हो रहे आमान परिवर्तन कार्य का निरिक्षण मंगलवार को मुख्य अभियंता पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर, पुल निर्माण निगम के बीएस चित्तौड़िया ने अधिकारियों के साथ किया | इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा - निर्देश दिए | हालाँकि इनका निरीक्षण पुल निर्माण कार्य को देखना था | लेकिन उन्होंने ट्रैक सहित अन्य कार्यों को बारीकी से जांच किया | तीन मोटर ट्राली से निरीक्षण करते रक्सौल पहुंचे | निरीक्षण से सम्बन्धित रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी सहित सीआरएस कोलकाता को भेजी जाएगी | इसके उपरांत उनके निरीक्षण कि तिथि निर्धारित की जाएगी | उन्होंने संभावना जताई कि जल्द ही इस रेलखंड पर परिचालन शुरू किया जाएगा | बता दें कि इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य को लेकर बीते एक अप्रैल 2014 को मेगा ब्लॉक लिया गया था | |
RailEnquiry Admin | जल्द शुरू होगा नरकटियागंज रेलखंड पर परिचालन on : July 11, 2018 - 12:56:52 PM |
रक्सौल - नरकटियागंज रेलखंड पर हो रहे आमान परिवर्तन कार्य का निरिक्षण मंगलवार को मुख्य अभियंता पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर, पुल निर्माण निगम के बीएस चित्तौड़िया ने अधिकारियों के साथ किया | इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा - निर्देश दिए | हालाँकि इनका निरीक्षण पुल निर्माण कार्य को देखना था | लेकिन उन्होंने ट्रैक सहित अन्य कार्यों को बारीकी से जांच किया | तीन मोटर ट्राली से निरीक्षण करते रक्सौल पहुंचे | निरीक्षण से सम्बन्धित रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी सहित सीआरएस कोलकाता को भेजी जाएगी | इसके उपरांत उनके निरीक्षण कि तिथि निर्धारित की जाएगी | उन्होंने संभावना जताई कि जल्द ही इस रेलखंड पर परिचालन शुरू किया जाएगा | बता दें कि इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य को लेकर बीते एक अप्रैल 2014 को मेगा ब्लॉक लिया गया था | |
RailEnquiry Admin | मुजफ्फरपुर के लिए अब एप से खरीदें जनरल, मासिक व प्लेटफार्म on : July 11, 2018 - 12:40:34 PM |
यात्रियों को अब यूटीएस काउंटर पर जनरल ठीके व रिफंड के लिए लम्बी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी | ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री घर पर ही खुद स्मार्ट फोन से जनरल टिकट बुक और रिफंड कर सकेंगे | साथ ही एमएसटी और प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते हैं | 16 जुलाई से ट्रायल लेने की तैयारी है | हाजीपुर डिवीज़न समस्तीपुर, सोनपुर, दानापुर, धनबाद, मुगलसराय के सभी 717 स्टेशनों के क्षेत्र में सुविधा शुरू हो जाएगी | स्टेशन और रेलवे परिसर में एप पर टिकट नहीं बनेगा | रेल लाइन से 20 मीटर के रेडियस में ही बनेगा टिकट | समस्तीपुर मंडल के एसीएम ने बताया कि स्टेशन परिसर और रेल लाइन के दोनों तरफ 20 मीटर के रेडियस को छोड़कर यात्री स्वयं टिकट बना सकते हैं | इसे रिफंड भी कर सकते हैं | |
RailEnquiry Admin | भोपाल - दिल्ली ट्रेन को नियमित चलाए जाने की मांग on : July 11, 2018 - 12:21:02 PM |
सिंगरौली की जिला कांग्रेस कमीटी के हाजीपुर महाप्रबन्धक एवं धनबाद मंडल के डीआरएम को सात सूत्रीय मांफ पात्र सौंपा | इसमें भोपाल - दिल्ली ट्रेन को नियमित चलाये जाने की मांग की गयी है | ऊर्जांचल दौरे पर आये हाजीपुर महाप्रबंधक एवं धनबाद मंडल के डीआरएम को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा | |
RailEnquiry Admin | बिलासपुर में ट्रेन के सामने टूटकर गिरा पहाड़ का हिस्सा, यातायात प्रभावित on : July 11, 2018 - 11:51:05 AM |
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर भनवारटंक स्टेशन के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है | जानकारिनुसार बिलासपुर - पेंड्रा लोकल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है | बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के सामने अचानक ही पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर आ गिरा जिसके बाद लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा | |
RailEnquiry Admin | जनता एक्सप्रेस के इंजन पर फेके गए पत्थर on : July 11, 2018 - 11:27:15 AM |
सिहोरा से डुंडी के बीच जनता एक्सप्रेस पर किसी ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस घटना से इंजन में एलपी साइड का कांच टूट गया। जानकारी के मुताबिक जब ट्रेन कटनी पहुंची तो आरपीएफ ने लोको पायलट से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। एलटीटी से भागलपुर जा रही ट्रेन 13202 जनता एक्सप्रेस शाम 5.52 पर सिहोरा से कटनी की ओर रवाना हुई । डुंडी स्टेशन पहुंचने से पहले ही लाइन के पास लगी झाड़ियों में छिपे असामाजिक तत्वों ने इंजन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया, जिससे इंजन में लगा कांच टूट गया। हालांकि इस घटना से ड्राइवर को किसी तरह की चोट नहीं आई। |
RailEnquiry Admin | 25 ट्रेनों में पावर कार हटाकर लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच on : July 11, 2018 - 11:23:22 AM |
ट्रेनों में यात्रियों की सहूलियत बढ़ने और प्रदूषण घटाने के लिए रेलवे सभी ट्रेनों हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) से ऊर्जा की आपूर्ति करने की तयारी कर रहा है | एचओजी होने पर एलएचबी कोच वाली ट्रेनों में एक कोच अतिरिक्त बढ़ जाएगा | इससे आरक्षण में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कुछ रहत मिलेगी | |
RailEnquiry Admin | अमरकंटक एक्सप्रेस में से हटेगा एक एसी तीसरी श्रेणी का कोच on : July 11, 2018 - 11:04:07 AM |
21 अगस्त से रेलवे ने अमरकंटक एक्सप्रेस में से एक एसी तीसरे श्रेणी का कोच हटा देगा | अभी तक इस ट्रेन में एसी तीसरी श्रेणी के तीन कोच होते थे परन्तु अब दो कोच लगेंगे | इसके अलावा एसी द्वितीय और एसी तृतीय का संयुक्त कोच भी इस ट्रेन में लगता था जिसे हटाकर एसी द्वितीय श्रेणी का डिब्बा लगाया जाएगा | इस निर्णय को हटाने के लिए जबलपुर मंडल के कमर्शियल विभाग ने बिलासपुर जोन को पत्र लिखा है जिसमे ये उल्लिखित है की भोपाल से दुर्ग तक जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर - रायपुर होते हुए जाती है जो एक मात्र इन दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाली ट्रेन है | अमरकंटक एक्सप्रेस में सीट पहले से ही बहुत मुश्किल से मिल पाती है और अब एक एसी तृतीय कोच हटाने के बाद यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाएगी | |
RailEnquiry Admin | ट्रेनों को लेटलतीफी से निकलने रेलवे ट्रेनों के सफर पूरा करने का समय बढ़ाया on : July 11, 2018 - 01:20:44 AM |
रेल प्रशासन ने ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए नया रास्ता निकला है | अगर आप सोच रहे हैं कि फिर से ट्रेनों की गति बढ़ने की घोषणा होगी तो ऐसा नहीं है | रेलवे ने ट्रेनों सफर पूरा करने के लिए सफर की अवधि को बढ़ाया है | इससे तकनीकी रूप से ट्रेन गंतव्य तक पहुंचने में देरी नहीं करेगी क्यूंकि उन्हें पहले से ही ज्यादा समय दे दिया जाएगा | उत्तर रेलवे में ऐसी 93 ट्रेनें हैं जिनकी सफर पूरा करने की अवधि को बढ़ाया गया है | इन ट्रेनों में दिल्ली जाने वाली 18 ट्रेनें शामिल हैं | 12 जुलाई से नया समय लागू हो जाएगा | पिछले कई महीनों से ट्रेनें लगातार विलम्ब से चल रही है जिस कारण यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है | हालाँकि रेलवे इसका कारण हो रहे ढांचागत सुधार कार्यों को बता रहा है | रेलवे अधिकारियों की माने तो ये बदलाव अस्थायी है जो संरक्षण कार्य पूरा होने के बाद वापस ले लिया जाएगा | ये ट्रेनें दिल्ली पहुंचेंगी देरी से -
|
RailEnquiry Admin | पष्चिम मध्य रेल की कई ट्रेनों को पुनः निरस्त; जबलपुर - संतरागाछी स्पेशल का हुआ पुनः विस्तार on : July 11, 2018 - 01:03:37 AM |
पिछले सात माह से ट्रैक मेंटेनेंस के कार्य के नाम पर पष्चिम मध्य रेल की कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था जिनका निरस्तीकरण एक बार फिर पुनः अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है | इन ट्रेनों में से कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जो सवारी गाड़ी बनकर चलती थीं और कई सारे छोटे स्टेशनों को जोड़ती थीं और अनेक गावों के यात्रियों को आवागमन में आसानी होती थी | परन्तु ऐसी कई पैसेंजर ट्रेनें लगातार निरस्त चल रही हैं | दूसरी तरफ रेल प्रशासन ने जबलपुर - संतरागाची - जबलपुर स्पेशल ट्रेन को 8 अगस्त तक के लिए फिर से विस्तारित कर दिया है | इस विशेष ट्रेन का पुनः विस्तार ये बताता है की जबलपुर और संतरागाछी के बीच हमसफ़र ट्रेन शुरू होने में अभी समय है | निरस्त की गयी पैसेंजर ट्रेनें -
निरस्त की गयीं एक्सप्रेस ट्रेनें -
जबलपुर-संतरागाची-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के विस्तारित अवधि -
-HINDI- |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|