railgenie | और तैयार हो गया विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म-सबसे लंबे प्लेटफार्म से रवाना हुई 'गोरखधाम',जीएम ने कि on : October 08, 2013 - 02:59:17 AM |
आखिरकार, रेलवे स्टेशन गोरखपुर में यार्ड री-माडलिंग के तहत चल रहा नानइंटरलाकिंग कार्य रविवार को पूरा हो गया। विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म से पहली ट्रेन के रूप में दुल्हन की तरह सजी गोरखधाम एक्सप्रेस हिसार के लिए रवाना हुई। शाम को ठीक 4.35 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी 12555 गोरखधाम को महाप्रबंधक कृष्ण कुमार अटल ने हाथ हिलाकर रवाना किया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे ने इतिहास के पन्नों में नया अध्याय लिखा।पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार अटल ने प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने रेल लाइनों के बीच बने रूट रिले इंटरलाकिंग केबिन (आरआरआइ केबिन) का फीता काटकर उद्घाटन किया। रूट रिले केबिन के अंदर उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन भी की। इसके पूर्व उन्होंने मुख्य द्वार पर यार्ड री- माडलिंग के शिलापट्ट का अनावरण भी किया। इस मौके पर मुख्य परिचालन प्रबंधक रण विजय सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) ओंकार सिंह, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर एचके अग्रवाल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इज्जतनगर) एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज सोमेश कुमार, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) ओएन वर्मा, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) एसएन शाह, मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश, मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा, जीएम के सचिव अमित सिंह, उप महाप्रबंधक (सामान्य) संजय यादव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) बीके सिंह और गजेंद्र सिंह आदि अधिकारी व रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य नवीन कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, यात्री और रेलकर्मी मौजूद थे।निर्धारित अवधि में यार्ड री-माडलिंग के तहत नानइंटरलाकिंग का कार्य पूरा हो गया। कार्य 26 सितंबर से शुरू हुआ था और 6 अक्टूबर को पूरा हुआ है। अधिकारी व कर्मचारियों की मेहनत, लगन व जुनून से खुश होकर महाप्रबंधक श्री अटल ने कार्य में लगे विभागों व रेलकर्मियों को पुरस्कृत भी किया। इंजीनियरिंग निर्माण, सिग्नल एवं दूर संचार विभाग तथा लखनऊ मंडल को 1-1 लाख और मुख्यालय को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। बता दें कि री-माडलिंग तो पूरा हो गया, लेकिन अभी स्टेशन को और दुरुस्त करने का कार्य आगे अभी जारी रहेगा। अगले तीन तक तक नानइंटरलाकिंग का परीक्षण भी चलेगा। |
puneetmafia | TEMPORARY STOPPAGE AT VAITHISVARANKOIL on : October 08, 2013 - 02:59:27 AM |
24/2013-2014 07-10-2013 |
eabhi200k | और तैयार हो गया विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म-सबसे लंबे प्लेटफार्म से रवाना हुई 'गोरखधाम',जीएम ने कि on : October 08, 2013 - 02:59:35 AM |
आखिरकार, रेलवे स्टेशन गोरखपुर में यार्ड री-माडलिंग के तहत चल रहा नानइंटरलाकिंग कार्य रविवार को पूरा हो गया। विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म से पहली ट्रेन के रूप में दुल्हन की तरह सजी गोरखधाम एक्सप्रेस हिसार के लिए रवाना हुई। शाम को ठीक 4.35 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी 12555 गोरखधाम को महाप्रबंधक कृष्ण कुमार अटल ने हाथ हिलाकर रवाना किया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे ने इतिहास के पन्नों में नया अध्याय लिखा।पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार अटल ने प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने रेल लाइनों के बीच बने रूट रिले इंटरलाकिंग केबिन (आरआरआइ केबिन) का फीता काटकर उद्घाटन किया। रूट रिले केबिन के अंदर उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन भी की। इसके पूर्व उन्होंने मुख्य द्वार पर यार्ड री- माडलिंग के शिलापट्ट का अनावरण भी किया। इस मौके पर मुख्य परिचालन प्रबंधक रण विजय सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) ओंकार सिंह, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर एचके अग्रवाल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इज्जतनगर) एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज सोमेश कुमार, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) ओएन वर्मा, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) एसएन शाह, मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश, मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा, जीएम के सचिव अमित सिंह, उप महाप्रबंधक (सामान्य) संजय यादव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) बीके सिंह और गजेंद्र सिंह आदि अधिकारी व रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य नवीन कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, यात्री और रेलकर्मी मौजूद थे।निर्धारित अवधि में यार्ड री-माडलिंग के तहत नानइंटरलाकिंग का कार्य पूरा हो गया। कार्य 26 सितंबर से शुरू हुआ था और 6 अक्टूबर को पूरा हुआ है। अधिकारी व कर्मचारियों की मेहनत, लगन व जुनून से खुश होकर महाप्रबंधक श्री अटल ने कार्य में लगे विभागों व रेलकर्मियों को पुरस्कृत भी किया। इंजीनियरिंग निर्माण, सिग्नल एवं दूर संचार विभाग तथा लखनऊ मंडल को 1-1 लाख और मुख्यालय को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। बता दें कि री-माडलिंग तो पूरा हो गया, लेकिन अभी स्टेशन को और दुरुस्त करने का कार्य आगे अभी जारी रहेगा। अगले तीन तक तक नानइंटरलाकिंग का परीक्षण भी चलेगा। |
Mafia | Additional Stoppage for Mumbai CST - Kanyakumari - Mumbai CST Express at Yadgir Station on : October 08, 2013 - 02:59:43 AM |
Additional Stoppage for Mumbai CST - Kanyakumari - Mumbai CST Express at Yadgir Station |
puneetmafia | gorakhpur got world's largest railway platform - गोरखपुर में बना दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म on : October 08, 2013 - 02:59:48 AM |
गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनकर तैयार हो गया है। रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य रविवार को पूरा हो गया। |
railgenie | Curfew still on in Vizianagaram, 34 held - Trains on the Vijayawada-Gudur-Renigunta route, Kazipet-V on : October 08, 2013 - 02:59:52 AM |
Vizianagaram/Hyderabad: Curfew was imposed in Vizianagaram town in coastal Andhra after violent attacks on the property of transport minister Botsa Satyanarayana, and shoot at sight orders were issued on Sunday. |
nikhilndls | Additional Stoppage for Mumbai CST - Kanyakumari - Mumbai CST Express at Yadgir Station on : October 08, 2013 - 02:59:58 AM |
Additional Stoppage for Mumbai CST - Kanyakumari - Mumbai CST Express at Yadgir Station |
puneetmafia | gorakhpur got world's largest railway platform - गोरखपुर में बना दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म on : October 08, 2013 - 03:00:03 AM |
गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनकर तैयार हो गया है। रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य रविवार को पूरा हो गया। |
Mafia | Railways staff fear proposal to set up AC Loco maintenance shed may cost their jobs on : October 08, 2013 - 03:00:05 AM |
The proposal of the railways to set up an AC loco maintenance shed in Ernakulam has kicked up a row with railway employees alleging that the move is political in nature.According to officials, the railways has set aside `20 crore for setting up the AC loco shed on the Ernakulam junction premises.A letter has been forwarded by the General Manager of the Southern Railways to the Railway Board for approval.The decision to set up the AC loco shed was taken as most of the trains in the Thiruvananthapuram division ran on electric engines, the officials said. However, the railway employees allege that the move to set up the AC loco shed and in turn transfer the diesel loco shed from Kerala to Tamil Nadu or Karnataka was political.They said the move was a huge blow to the 350 employees currently working in the diesel loco shed, which is Kerala’s only diesel engine maintenance facility.Southern Railway Mazdoor Union (SRMU) divisional president P Unnikrishnan said since the repair and maintenance work of diesel locos is different from electric engines, it is also highly unlikely that these employees will be reinstated.“We are not against the construction of a new AC loco shed here. However, if there is any move to shift the diesel shed to a different place, the management should take us into confidence. There is a huge possibility that the employees will be transferred to other locations, i.e., to other states where the diesel shed will be relocated. We demand that the management either withdraw the move or hold talks with us in this regard to allay the fears of the employees,” Unnikrishnan said. |
eabhi200k | Curfew still on in Vizianagaram, 34 held - Trains on the Vijayawada-Gudur-Renigunta route, Kazipet-V on : October 08, 2013 - 03:00:07 AM |
Vizianagaram/Hyderabad: Curfew was imposed in Vizianagaram town in coastal Andhra after violent attacks on the property of transport minister Botsa Satyanarayana, and shoot at sight orders were issued on Sunday. |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|