riteshexpert | Tiruchi Railway Junction: Amenities go off-track on : October 07, 2013 - 09:01:18 AM |
As passengers grapple with the problems, officials look the other way |
eabhi200k | Gorakhpur gets world's largest railway platform on : October 07, 2013 - 12:00:04 PM |
GORAKHPUR: The Gorakhpur railway station became the proud owner world's longest home platform on Sunday after GM, NER, KK Atal inaugurated the remodelled Gorakhpur Yard. |
sushil | एसी में अब 46 अधिक लगेगा दिल्ली का किराया on : October 07, 2013 - 12:00:27 PM |
रेलवे ने साल में दूसरी बार किराया बढ़ाया है. इस बार सामान्य टिकट में जहां दो से तीन रुपये की वृद्धि हुई, वहीं आरक्षण टिकट पांच से 80 रुपये तक महंगा हो गया है. रेलवे ने किलोमीटर के हिसाब से फेयर बढ़ाया है.आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट व कैटरिंग चार्ज और सर्विस टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. बढ़ी दर सोमवार से लागू होगी. संपूर्ण क्रांति की स्लीपर बोगी से पटना से नयी दिल्ली जानेवाले यात्रियों को सात रुपये अधिक लगेंगे, वहीं ट्रेन की एसी बोगी में सफर करने पर 46 रुपये अधिक देना होगा. पटना से मुंबई जाने के लिए स्लीपर में जहां नौ रुपये, वहीं एसी फस्र्ट क्लास में 66 रुपये अधिक लगेंगे.राउंड फीगर में लोकल किराया: लोकल किराया राउंड फीगर में कर दिया गया है. न्यूनतम किराया चार रुपये की जगह पांच रुपये होगा. एसी क्लास में पीक पीरियड का किराया अलग-अलग बताया गया है. |
Mafia | SOUTHERN RLY CANCELS SOME TRAINS TO ANDHRA on : October 07, 2013 - 12:00:45 PM |
Southern Railway has cancelled a number of trains between Chennai and Andhra Pradesh on Monday due to agitation by some workers of Andhra Pradesh Power Transmission Corporation over the Telangana issue. |
RailXpert | Train traffic hit on : October 07, 2013 - 12:00:53 PM |
ALLAHABAD: Incessant rain severely affected the movement of trains at Allahabad railway station. With the railway yard heavily waterlogged and signal failure reported early in the day, several trains were delayed. |
Mafia | खेडजवळ 'मांडवी' घसरली on : October 07, 2013 - 12:06:37 PM |
* रुळाला तडा गेल्याने अपघात |
riteshexpert | अपराधी को मार दें गोली on : October 07, 2013 - 12:06:58 PM |
रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. अब रेल यात्रियों से लूटपाट करनेवाले अपराधियों से रेलवे आरपार की लड़ाई लड़ेगा. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य को देखने आये रविवार को मालदा से पहुंचे डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने कहा कि यात्रियों से लूटपाट करनेवाले अपराधियों को मार गिराया जायेगा. रेल पुलिस इसके लिए तैयार है. आरपीएफ स्टेशन पर ट्रेनों में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. जीआरपी के जवानों को भी इसमें तेजी लानी होगी. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान इस रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए भागलपुर से खुलनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आधुनिक हथियार से लैस मार्शल के दो जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे. उनके पास रिमोट डिवाइस भी होगा. अगर यात्र के दौरान ट्रेन में कहीं अपराध हुआ, तो ये मार्शल रिमोट डिवाइस से एस्कॉर्ट पार्टी को अलर्ट कर देंगे और अपराधियों को मौके पर ही मार गिराया जायेगा. बता दें कि पिछले दिनों अपराधियों और उपद्रवियों के लिए रेलवे सॉफ्ट टारगेट रहा है. रेल यात्रियों के साथ लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा लोगों के उपद्रव के कारण रेलवे को भागलपुर हसडीहा पैसेंजर ट्रेन को बंद करना पड़ा था. शुक्रवार को दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में तोड़फोड़ की गयी. |
puneetmafia | TRAINS STOP IN THEIR TRACKS on : October 07, 2013 - 12:07:10 PM |
Inadequate power supply to traction lines under the jurisdiction of the South Central Railway has hit movement of trains. |
puneetmafia | रेलवे में नौकरी के बेहतरीन अवसर on : October 07, 2013 - 12:07:16 PM |
रेलवे में हर युवा नौकरी करना चाहता है. यदि आप भी रेलवे में वर्क करना चाहते हैं, तो यह उचित समय है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल से बारहवीं उत्तीर्ण हैं, तो अप्लाई करने के योग्य हैं. सभी पदों के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित है.आरक्षण के दायरे में आते हैं, तो सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा और फीस में छूट का प्रावधान है. इसी तरह भारतीय रेलवे के अधीन काम कर रही कंपनी राइट्स ने ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण स्टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद से संबंधित समस्त जानकारी, फीस और परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. |
ConfirmTicket | SOUTHERN RLY CANCELS SOME TRAINS TO ANDHRA on : October 07, 2013 - 12:07:42 PM |
Southern Railway has cancelled a number of trains between Chennai and Andhra Pradesh on Monday due to agitation by some workers of Andhra Pradesh Power Transmission Corporation over the Telangana issue. |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|