irmafia | ভিড় সামাল দিতে আরও বেশি বারো কামরার লোকাল on : October 05, 2013 - 20:59:26 PM |
হাওড়া ও শিয়ালদহ শাখার ট্রেনে এমনিতেই ভিড়ে পা রাখা দায়। যাতায়াত করতে গিয়ে নিত্য নাভিশ্বাস ওঠে শহরতলির যাত্রীদের। এই অবস্থায় উৎসবের মরসুমে বাড়তি ভিড় সামলাতে আরও বেশি সংখ্যায় ১২ কামরার লোকাল ট্রেন চালানোর ব্যবস্থা করছে রেল। |
nikhilndls | - रेलवे अफसर को ही परोस दिया सड़ा खाना on : October 05, 2013 - 20:59:40 PM |
कानपुर। दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 2424 गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में एनसीआर के उप मुख्य विजिलेंस आफिसर (डिप्टी सीवीओ) संजीव सहगल को ही खराब और बासी खाना परोस दिया गया। डिप्टी सीवीओ ने बासी रोटी, खराब पनीर मिलने पर तुरंत पैंट्रीकार मैनेजर को बुलाकर कानपुर सेंट्रल पर इसकी सूचना दी। इस पर कानपुर सेंट्रल से मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएचआई) एसएम कामरान हमीदी ट्रेन में उनके साथ इलाहाबाद तक गए और चलती ट्रेन में खाने के सैंपल भरे। इस मामले को लेकर रेलवे अफसरों के बीच हड़कंप मचा रहा। रेलवे अफसरों ने इस मामले की जांच आरपीएफ प्रभारी सेंट्रल पोस्ट को सौंपी है। नार्थ सेंट्रल रेलवे के डिप्टी सीवीओ संजीव सहगल बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस के बी-3 कोच में दिल्ली से इलाहाबाद जा रहे थे। दोपहर दो बजे दिल्ली से ट्रेन के चलते ही उन्हें भोजन दिया गया। खाने में दी गई रोटी बासी थी जबकि पनीर और समोसे से बदबू आ रही थी। इस पर उन्होंने पैंट्रीकार के वेंडर से शिकायत की तो वह बोला कि जो भोजन है, वही खाना पड़ेगा। बाद में सूचना पर पैंट्रीकार मैनेजर पंकज कोच में गए और कोई जवाब नहीं दे सके। मामला राजधानी और डिप्टी सीवीओ का होने के कारण पूरा अमला हरकत में आ गया और सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही सीएचआई ट्रेन में पहुंच गए और चलती ट्रेन में खाने के सैंपल भरकर इलाहाबाद में उतरे। इस मामले में डिप्टी सीवीओ ने स्वास्थ्य निरीक्षक अमले से भी जवाब तलब किया है। उन्होंने पूछा है कि सेंट्रल स्टेशन और ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता परखने के लिए क्या किया जाता है। साथ ही यह भी पूछा है कि खाने की क्वालिटी परखने के लिए सैंपलिंग कब-कब और कैसे की जाती है। वहीं, सीएचआई ने बताया कि जिन समोसे का सैंपल लिया गया है, उनसे बदबू आ रही थी जबकि पनीर की सब्जी और रोटी बासी थी। |
greatindian | Region cheers Railways’ largesse on : October 05, 2013 - 20:59:48 PM |
Mohali: Amid cheers, the Hazoor Sahib Superfast Express halted at the Mohali railway station for 10 minutes this evening.The train arrived at 6.30 pm and left at 6.40 pm. Over 2,500 residents, area MLA Balbir Singh Sidhu and religious leaders turned up at the station.Meals, arranged by Gurdwara Singh Shaheedan, Gurdwara Bibi Bhani and Gurdwara Sachcha Dhan, were served to gurdwaras. Eighteen passengers boarded the train from Mohali. Fatehgarh Sahib-based Khushal Singh said it would be a special journey.Kurali resident Niranjan Singh said, "Thousands of devotees visited the gurdwara every year. The move has cheered the residents."Echoing similar sentiments, Kharar-residents Amarjit, his wife Karnail Kaur and Mohali residents Kashmir Singh and his wife Amrik Kaur said there was a mad scramble for tickets and the train would attract a large number of passengers in the coming days.The train should run thrice a week," said Kashmir Singh. Congress MLA Balbir Singh Sidhu said the residents were happy with the move.Station master MC Gupta said the train would reach Mohali at 6.38 pm every Thursday and leave for Hazoor Sahib at 6.40 pm.On its return journey, the train would reach the town at 6.12 pm every Sunday, he said. |
chotelal | ALD UHP SPL on : October 05, 2013 - 20:59:54 PM |
04113/04114 Allahabad- Udhampur- Allahabad Weekly express Festival Special (16 trips) |
RailXpert | - रेलवे अफसर को ही परोस दिया सड़ा खाना on : October 05, 2013 - 21:00:02 PM |
कानपुर। दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 2424 गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में एनसीआर के उप मुख्य विजिलेंस आफिसर (डिप्टी सीवीओ) संजीव सहगल को ही खराब और बासी खाना परोस दिया गया। डिप्टी सीवीओ ने बासी रोटी, खराब पनीर मिलने पर तुरंत पैंट्रीकार मैनेजर को बुलाकर कानपुर सेंट्रल पर इसकी सूचना दी। इस पर कानपुर सेंट्रल से मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएचआई) एसएम कामरान हमीदी ट्रेन में उनके साथ इलाहाबाद तक गए और चलती ट्रेन में खाने के सैंपल भरे। इस मामले को लेकर रेलवे अफसरों के बीच हड़कंप मचा रहा। रेलवे अफसरों ने इस मामले की जांच आरपीएफ प्रभारी सेंट्रल पोस्ट को सौंपी है। नार्थ सेंट्रल रेलवे के डिप्टी सीवीओ संजीव सहगल बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस के बी-3 कोच में दिल्ली से इलाहाबाद जा रहे थे। दोपहर दो बजे दिल्ली से ट्रेन के चलते ही उन्हें भोजन दिया गया। खाने में दी गई रोटी बासी थी जबकि पनीर और समोसे से बदबू आ रही थी। इस पर उन्होंने पैंट्रीकार के वेंडर से शिकायत की तो वह बोला कि जो भोजन है, वही खाना पड़ेगा। बाद में सूचना पर पैंट्रीकार मैनेजर पंकज कोच में गए और कोई जवाब नहीं दे सके। मामला राजधानी और डिप्टी सीवीओ का होने के कारण पूरा अमला हरकत में आ गया और सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही सीएचआई ट्रेन में पहुंच गए और चलती ट्रेन में खाने के सैंपल भरकर इलाहाबाद में उतरे। इस मामले में डिप्टी सीवीओ ने स्वास्थ्य निरीक्षक अमले से भी जवाब तलब किया है। उन्होंने पूछा है कि सेंट्रल स्टेशन और ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता परखने के लिए क्या किया जाता है। साथ ही यह भी पूछा है कि खाने की क्वालिटी परखने के लिए सैंपलिंग कब-कब और कैसे की जाती है। वहीं, सीएचआई ने बताया कि जिन समोसे का सैंपल लिया गया है, उनसे बदबू आ रही थी जबकि पनीर की सब्जी और रोटी बासी थी। |
nikhilndls | City linked to Hazoor Sahib, residents happy on : October 05, 2013 - 21:00:08 PM |
Chandigarh: |
irmafia | Contraction of RUB in Phulera-Ringus-Rewari section. on : October 05, 2013 - 21:00:10 PM |
Contraction of RUB in Phulera-Ringus-Rewari section. |
puneetmafia | Bathinda junction to rely on temporary measures for now on : October 05, 2013 - 21:00:19 PM |
Bathinda: |
AllIsWell | जनसाधारण एक्सप्रेस रद्द, हंगामा नयी दिल्ली से नहीं आयी on : October 05, 2013 - 21:00:44 PM |
राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुल कर आनंद विहार टर्मिनल नयी दिल्ली जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस को अचानक रद्द किये जाने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. छात्रों ने प्लेटफॉर्म पर घंटों प्रदर्शन किया. आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के समझाने पर छात्र माने. इसके बाद बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ नयी दिल्ली जानेवाली मगध और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित दूसरी ट्रेनों में शिफ्ट कर गयी. इसके चलते इन गाड़ियों की स्लीपर और एसी बोगियों में भी जबरदस्त भीड़ भाड़ का आलम रहा.रेल सूत्रों ने बताया कि डाउन में नयी दिल्ली से आने वाली जनसाधारण देर शाम तक नहीं पहुंच सकी. इसके कारण राजेंद्रनगर से खुलनेवाली ट्रेन को रद्द करना पड़ा. दरअसल नयी दिल्ली सहित आसपास शहरों में रविवार को रेलवे सहित कई अन्य परीक्षाएं होने वाली हैं. इनमें शामिल होने बड़ी संख्या में छात्र जनसाधारण एक्सप्रेस से रवाना होनेवाले थे, मगर अचानक ट्रेन रद्द हो जाने से उनको काफी परेशानी हुई. |
Jitendar | Bathinda junction to rely on temporary measures for now on : October 05, 2013 - 21:00:57 PM |
Bathinda: |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|