| GRP की हेल्पलाइन सेवा से मिलेगी किन्नरों के उत्पातों से मुक्ति by railenquiry on 06 July, 2013 - 09:01 PM | ||
|---|---|---|
railenquiry | GRP की हेल्पलाइन सेवा से मिलेगी किन्नरों के उत्पातों से मुक्ति on 06 July, 2013 - 09:01 PM | |
पलपल इंडिया ब्यूरो, मुंबई. चलती गाड़ी अथवा स्टेशन परिसर में अगर तृतीय पंथी ( हिजड़े ) आपको परेशान करें, तो शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है. जीआरपी की हेल्पलाइन (9833331111) पर कॉल करो, आपको तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दिनों विशेषकर लंबी दूरी की गाडिय़ों में तृतीय पंथियों ( हिजड़ों ) का उत्पात बहुत बढ़ गया है, जिसे रोकने के लिए विशेष मुहिम शुरू की गई है. | ||