double decker introdution news by riteshexpert on 25 September, 2013 - 08:56 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | double decker introdution news on 25 September, 2013 - 08:56 PM | |
हबीबगंज-इंदौर डबल डेकर ट्रेन का संचालन 27 सितंबर से शुरू हो सकता है। रेल सूत्रों का कहना है कि रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को डबल डेकर को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इधर, मंगलवार को भोपाल रेल मंडल के अधिकारी दिनभर उनसे समय लेने का प्रयास करते रहे। उनका कहना है कि बुधवार को भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ के बाद रेल राज्यमंत्री से समय व तारीख फाइनल कर ली जाएगी।गौरतलब है कि डबल डेकर ट्रेन के संचालन के लिए रेल मंत्री की स्वीकृति के बाद रेलवे बोर्ड ने मंगलवार से इसका संचालन करने के लिए भोपाल रेल मंडल से कहा था, लेकिन यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने से संचालन शुरू नहीं हो सका। हालांकि डीआरएम राजीव चौधरी ने इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जबकि रेलवे के अन्य अधिकारियों ने इतना जरूर कहा कि डबल डेकर का संचालन कम से कम दो दिन तो नहीं होगा। वहीं, ट्रेन का किराया निर्धारित करने का काम मंगलवार देर शाम तक पूरा नहीं हो सका। |