संडे को पहली मेट्रो सुबह साढ़े 4 बजे चलेगी by irmafia on 15 April, 2012 - 02:50 AM | ||
---|---|---|
irmafia | संडे को पहली मेट्रो सुबह साढ़े 4 बजे चलेगी on 15 April, 2012 - 02:50 AM | |
नई दिल्ली।। संडे को एमसीडी चुनावों की वोटिंग के मद्देनजर डीएमआरसी ने सुबह के वक्त मेट्रो ट्रेनों का ऑपरेशन जल्दी शुरू करने का फैसला किया है। खास बात यह है कि इस दौरान पहली मेट्रो सुबह करीब साढ़े 4 बजे ही अपने रूट पर निकल पड़ेगी।डीएमआरसी प्रवक्ता के मुताबिक अलग-अलग लाइनों पर मेट्रो ऑपरेशन भी अलग अलग टाइम पर शुरू होगा। एनसीआर रीजन में आने-जाने वाली मेट्रो ट्रेनों का ऑपरेशन केवल दिल्ली में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा और जल्दी शुरू होगा, ताकि 5 बजे के आसपास ट्रेन दिल्ली में प्रवेश कर सके। डीएमआरसी की कोशिश यही है कि सभी लाइनों पर सुबह 5 या 5:30 बजे तक ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू हो जाएगा, ताकि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कत ना हो और वे मेट्रो के जरिए आराम से जा सकें।प्रवक्ता ने बताया कि संडे को सबसे पहली मेट्रो तड़के 4:42 बजे द्वारका से वैशाली जाने के लिए निकलेगी, जबकि हूडा सिटी सेंटर से जहांगीरपुरी जाने के लिए पहली ट्रेन 4:54 बजे निकलेगी। दिलशाद गार्डन से रिठाला, रिठाला से दिलशाद गार्डन, जहांगीरपुरी से हूडा सिटी सेंटर, विश्वविद्यालय से हूडा सिटी सेंटर, वैशाली से द्वारका सेक्टर-21, द्वारका से नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक से मुंडका और कीर्ति नगर से मुंडका के लिए ट्रेन ऑपरेशन सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा।केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर और बदरपुर से केंद्रीय सचिवालय के बीच आने जाने के लिए पहली ट्रेन 5:05 बजे निकलेगी, जबकि नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका सेक्टर-21 और द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली आने जाने के लिए पहली ट्रेन 5:08 बजे निकलेगी। मुंडका से कीर्ति नगर के लिए 5:10 बजे और मुंडका से इंद्रलोक के लिए 5:25 बजे पहली ट्रेन निकलेगी। |