ट्रेन में बर्थ नहीं मिली तो लटककर रवाना हुए घर पर त्योहार मनाने by ankurpatrika on 25 October, 2014 - 03:59 PM | ||
---|---|---|
ankurpatrika | ट्रेन में बर्थ नहीं मिली तो लटककर रवाना हुए घर पर त्योहार मनाने on 25 October, 2014 - 03:59 PM | |
बिलासपुर। दीपावली पर ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। मंगलवार को भारी भीड़ और लम्बी वेंटिंग को देखकर भी कई यात्रियों ने दीपावली को देखते हुए यात्रा स्थगित नहीं की और अपने घरों के लिए रवाना हो गए। कई यात्री ट्रेनों में लटककर रवाना होते देखे गए। गुरूवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से बनाया जाएगा। रेलवे रिजर्वेशन केन्द्र में मंगलवार को काफी लोग ऎसे दिखे, जो तत्काल के जरिये कन्फर्म सीट की उम्मीद से सुबह से ही लाइन में लगे थे। तत्काल में भी कुछ ही लोगों को टिकट मिल सका, बाकी लोगों को वेटिंग की स्थिति से जूझना पड़ा। इन लोगों को मजबूरी में वेंटिंग टिकट लेना ही मुनासिब समझा। टे्रनों में भारी भीड़ की स्थिति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा पैसेंजर ट्रेनों में भी देखने को मिली। जगह नहीं मिलने पर यात्री ट्रेनों में लटके हुए नजर आए। सारनाथ, सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, हावड़ा-मुम्बई, दुर्ग-जम्मूतवी सहित अन्य टे्रनों में बर्थ नहीं मिलने पर यात्री स्लीपर बर्थ के नीचे बैठे नजर आए। स्लीपर के साथ-साथ एसी बोगियों में भी काफी वेटिंग रही। ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति 150 के ऊपर थी। स्लीपर बोगियों में लंबी वेटिंग के बाद काफी लोगों ने अपना रिजर्वेशन एसी बोगी में करा रखा था। इसमें में ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग 20 से ऊपर थी, जिसके कन्फर्म होने की संभावना नहीं। ऎसे में इन यात्रियों ने भी स्लीपर बोगी में बिना बर्थ के ही सफर किया। कई रेल कर्मचारी व वीआईपी लोगों के रिजर्वेशन क्लीयर नहीं हो पाए। ऎसे में लोगों ने रेलवे के स्पेशल और इमरजेंसी कोटा में भी आवेदन किया। स्पेशल कोटे के फॉर्म की संख्या इतनी ज्यादा थी कि काफी लोगों को निराश होना पड़ा। स्पेशल ट्रेनों में भी भीड़: ट्रेनों में लंबी भीड़ देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाए थे। साथ ही कई ट्रेनों में अस्थायी स्पेशल कोच भी बढ़ाए थे। त्योहारी सीजन में इन ट्रेनों में भी भीड़ रही। - See more at: http://www.patrika.com/news/berth-in-the-train-did-not-celebrate-the-festival-at-home-then-left-hanging/1039468 |