ट्रेन की जिस बोगी में होगी चोरी उसका इंचार्ज ही होगा जिम्मेदार by ankurpatrika on 20 November, 2014 - 05:12 PM | ||
---|---|---|
ankurpatrika | ट्रेन की जिस बोगी में होगी चोरी उसका इंचार्ज ही होगा जिम्मेदार on 20 November, 2014 - 05:12 PM | |
रायपुर। रेल यात्रा के दौरान यदि यात्रियों के सामान की चोरी होती है तो इसकी जिम्मेदारी उस बोगी की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवान की होगी। उस जवान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रेनों में बढ़ती चोरी की वारदातों पर कंट्रोल करने के लिए मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुंबई डीबी कसार ने सभी रेलवे मंडलों को नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ट्रेन की सुरक्षा में तैनात प्रत्येक जवान के दो बोगी की सुरक्षा का जिम्मा संम्हालना होगा। उसे हर स्टेशन पर चढऩे वाले यात्रियों की पहचान बर्थ की स्थिति तथा बाहरी व्यक्ति पर नजर रखनी होगी। यदि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो सुरक्षा में तैनात जवान पर कार्रवाई की जाएगी। होगी विभागीय कार्रवाई: सुरक्षा में तैनात जवान की बोगी में यदि चोरी या कोई अन्य वारदात होती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसको चार्जशीट देने से लेकर, वेनतवृद्घि तथा पदोन्नति रोकने जैसे कदम उठाए जाएंगे। - See more at: http://www.patrika.com/news/incharge-will-be-responsible-if-thievery-occurs-in-train-wagon/1049463 |