Gift Metro train on Diwali to Ahmedabad by ankurpatrika on 20 October, 2014 - 03:13 PM | ||
---|---|---|
ankurpatrika | Gift Metro train on Diwali to Ahmedabad on 20 October, 2014 - 03:13 PM | |
अहमदाबाद। दीपावली पर शहरवासियों को मेट्रो ट्रेन का तोहफा मिला है। केन्द्र सरकार ने लंबे समय से लंबित अहमदाबाद में मेट्रो रेल की परियोजना को शनिवार को हरी झंडी दे दी। मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से गुजरात की गतिशील विकास यात्रा को और भी गति मिलेगी। परियोजना के निर्माण के लिए प्रथम चरण में 10 हजार 773 करोड़ रूपए भी स्वीकृत किए गए हैं। पहले चरण में 35.90 किलोमीटर के मार्ग पर मेट्रो रेल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केबिनेट की ओर से अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में उत्तर-दक्षिण कोरिडोर को विकसित किया जाएगा, जो वासणा एपीएमसी मार्केट से मोटेरा स्टेडियम तक एवं पूर्व-पश्चिम कोरिडोर में थलतेज गांव से वस्त्राल तक के मार्ग को विकसित किया जाना प्रस्तावित है। प्रथम चरण के 35.956 किलोमीटर में 29.6 21 किलोमीटर का मार्ग खंभों पर तो 6 .355 का मार्ग भूतल का होगा। 28 स्टेशन खंभों पर होंगे जबकि चार स्टेशन भूतल पर बनाए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट 2018 तक पूरा होने की संभावना है। उत्तर-दक्षिण कोरिडोर मोटेरा स्टेडियम तक होगा, जो साबरमती थाना, पावर हाउस, आरटीओ ओवरब्रिज, राणिप 132 रिंग रोड, वाडज एएमटीएस बस स्टैण्ड, उस्मानपुरा, आश्रमरोड, न्यू गांधीग्राम, मादलपुर,पालडी, अंजली, वासणा होते हुए एपीएमसी तक होगी। वहीं पूर्वी-पश्चिमी कोरिडोर थलतेज गांव से प्रारंभ होगा, जो दूरदर्शन केन्द्र, गुरूकुल, गुजरात विश्वविद्यालय, कॉमर्स छह रास्ता, स्टेडियम, आश्रमरोड, शाहपुर, घीकांटा, कालूपुर रेलवे स्टेशन, कांकरिया एपरेल पार्क, अमराईवाडी, रबारी कॉलोनी, वस्त्राल, निरांत चार रास्ता एवं वस्त्राल गांव तक होगा। (कासं) - See more at: http://www.patrika.com/news/gift-metro-train-on-diwali-to-ahmedabad/1038472 |