| नौ दिन चले अढ़ाई कोस यानी 'स्पेशल ट्रेन' by railenquiry on 26 May, 2013 - 03:00 AM | ||
|---|---|---|
railenquiry | नौ दिन चले अढ़ाई कोस यानी 'स्पेशल ट्रेन' on 26 May, 2013 - 03:00 AM | |
इलाहाबाद : रेलवे प्रशासन ने गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विभिन्न जोनों से ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। मगर इन ट्रेनों का कोई पुरसाहाल नहीं है। स्टेशनों पर इनके आने-जाने का कोई ठिकाना नहीं है जिसके चलते मुसाफिरों को दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। अलबत्ता तो यह ट्रेनें अपने शुरूआती स्टेशन से ही भारी विलंब से चलती हैं। रास्ते में भी जहां मन हुआ रोक दी जाती हैं। ऐसे में इनमें सफर कर रहे और स्टेशनों पर इंतजार कर रहे यात्री परेशान होते हैं। | ||