| राजधानी का इंजन फेल by irmafia on 02 August, 2012 - 03:00 PM | ||
|---|---|---|
irmafia | राजधानी का इंजन फेल on 02 August, 2012 - 03:00 PM | |
इंजन फेल होने के कारण डाउन नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को करमाबाद हॉल्ट पर सुबह आठ से सवा नौ बजे तक और पारसनाथ में पौने दस से 11 बजे तक रोकना पड़ा. बाद में गोमो से इंजन मंगा कर ट्रेन को रवाना किया गया. इस कारण डेढ. दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें समेत दो दर्जन मालगाड़ियां जहां-तहां रूकी रहीं. बिजली फेल होने से पूर्व से कई ट्रेनें विलंब से चल रही थी. रेलवे के अनुसार राजधानी की वजह से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पौने आठ बजे से सवा नौ बजे तक पूरी तरह ठप रहा. दूसरे इंजन की सहायता से राजधानी एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. पीछे से चल रही डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस तथा डाउन नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को चिचाकी के पास आगे-पीछे रोका गया. जबकि कई अन्य ट्रेनें विभित्र स्टेशनों पर रुकी रही. सभी ट्रेनें एक से दस घंटे विलंब से धनबाद पहुंची.बुधवार को रद्द रही ये दो पैसेंजर ट्रेन | ||