Supporters of Asaram stage protest at railway track by Mafia on 06 September, 2013 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
Mafia | Supporters of Asaram stage protest at railway track on 06 September, 2013 - 09:00 PM | |
भोपाल। जेल में बंद आसाराम के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार शाम जमकर हंगामा किया। उन्होंने सुभाष नगर फाटक पर अमरकंटक एक्सप्रेस को रोक लिया। ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियां भांजकर खदेड़ दिया। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 10 महिलाओं समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। |