| आज रद रहेगी महाबोधि एक्सप्रेस by nikhilndls on 03 September, 2013 - 05:57 PM | ||
|---|---|---|
nikhilndls | आज रद रहेगी महाबोधि एक्सप्रेस on 03 September, 2013 - 05:57 PM | |
गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस (12397/12398) तीन सितंबर (मंगलवार) को नई दिल्ली से रवाना नहीं होगी। उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12397 नंबर की ट्रेन, जो गया से चलकर नई दिल्ली आती है, सोमवार को गया से रवाना नहीं हुई। इसी वजह से 12398 नंबर की महाबोधि एक्सप्रेस मंगलवार को नई दिल्ली से नहीं जाएगी। अचानक ट्रेन रद किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि मंगलवार को और किसी गाड़ी में सीट उपलब्ध नहीं है। कालका मेल में सात सितंबर तक प्रतीक्षा सूची चल रही है। जबकि पूर्वा एक्सप्रेस में भी तीन सितंबर को जगह नहीं है। इसी तरह से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में अगले कई दिनों तक सीट उपलब्ध नहीं है। | ||