28 से चल सकती है भागलपुर के लिए ट्रेन by railgenie on 25 September, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | 28 से चल सकती है भागलपुर के लिए ट्रेन on 25 September, 2012 - 06:00 AM | |
हंसडीहा, संवाद सूत्र : आगामी 28 सितम्बर से हंसडीहा और भागलपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की योजना है। हालांकि यह तारीख डिविजन स्तर से प्रस्तावित है, रेलवे बोर्ड द्वारा हरी झंडी मिलते ही सेवा शुरू हो जाएगी। रेलवे के पदाधिकारी भी प्रस्तावित तिथि के अनुसार ही तैयारी में लगे हैं। ट्रेन परिचालन के लिए पूर्व रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की स्वीकृति भी मिल गई है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेलमार्ग पर 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से ट्रेन को चलाया जाएगा। परिचालन का समय सारणी भी आ चुका है। हंसडीहा जंक्शन पर स्थायी स्टेशन मास्टर की पोस्टिंग कर दी गई है। टिकट डाटा फिडिंग का काम भी अगले कुछ दिनों में पुरा हो जाएगा। भागलपुर से हंसडीहा के बीच चलने वाली ट्रेन में आठ बोगियां होगी जिसमें दो गार्ड बोगी व छह सामान्य बोगियां होगी। यात्री किराये के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हंसडीहा से भागलपुर का किराया पैसेंजर ट्रेन के लिए 12 रूपया निर्धारित किया गया है वहीं मेल-एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 28 रूपया होगा। यहां बता दें कि फिलहाल इस रूट पर मेल-एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। हंसडीहा से दुमका तक रेल लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद ही एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन संभव होगा। |