24 से मंदारहिल-हसडीहा के बीच ट्रेन परिचालन की योजना - Jagran Yahoo! India by greatindian on 20 September, 2012 - 09:00 AM | ||
---|---|---|
greatindian | 24 से मंदारहिल-हसडीहा के बीच ट्रेन परिचालन की योजना - Jagran Yahoo! India on 20 September, 2012 - 09:00 AM | |
भागलपुर : आगामी 24 सितंबर को मंदारहिल और हसडीहा के बीच ट्रेन परिचालन शुरू करने की रेलवे की योजना है। इस ट्रेन का उद्घाटन रेल मंत्री से कराने की योजना है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रांची से देवघर तक चलने वाली इंटरसिटी को दुमका तक विस्तारीकरण करने की रेलवे की योजना है। 24 सितंबर को रेल मंत्री देवघर में इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन ही मंदारहिल और हसडीहा के बीच मंदारहिल पैसेंजर का परिचालन शुरू करने की भी योजना है। उद्घाटन रेल मंत्री से कराने की योजना के तहत मंत्री से संपर्क किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मंदारहिल पैसेंजर में वर्तमान में पांच बोगियां हैं। जिनमें चार सामान्य व एक गार्ड बोगी है। मंदारहिल और हसडीहा के बीच परिचालन शुरू होने पर इस ट्रेन में तीन और बोगियां जोड़ी जाएगी। कुल आठ बोगियों में दो गार्ड बोगियां होगी। बोगियां यहां उपलब्ध भी करा दी गई है। |