| 24 कोच की होगी विक्रमशिला एक्स. by sushil on 13 April, 2013 - 09:00 PM | ||
|---|---|---|
sushil | 24 कोच की होगी विक्रमशिला एक्स. on 13 April, 2013 - 09:00 PM | |
भागलपुर: रेल मंत्रलय ने भागलपुर से आनंद बिहार तक जाने वाली विक्रमशिला सुपर फास्ट ट्रेन की बोगी की संख्या को 22 से 24 करने के मालदा डिवीजन की मांग को पर अपनी मुहर लगा दी है. साथ ही ट्रेन के लिए अधिक हॉर्स पावर के इंजन की मांग को भी स्वीकृत कर दिया है. ऐसा रिजर्वेशन की किचकिच और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए किया गया है. | ||