23 सितंबर को मुरादाबाद और अंबाला रेलमार्ग पांच घंटे तक बाधित, ट्रेनों पर असर by RailEnquiry Admin on 22 September, 2018 - 02:31 PM | ||
---|---|---|
![]() | 23 सितंबर को मुरादाबाद और अंबाला रेलमार्ग पांच घंटे तक बाधित, ट्रेनों पर असर on 22 September, 2018 - 02:31 PM | |
23 सितंबर रविवार को अंबाला रेल मार्ग और मुरादाबाद रेलमार्ग बाधित रहेगा. मुरादाबाद रेलमार्ग साढ़े चार घंटे जबकि अंबाला रेल मार्ग पांच घंटे तक बाधित रहेगा. रेलवे ने अप लाइन पर ब्लॉक लिया है जिस कारण कम से कम पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे तक की देरी चलेंगी. अंबाला और मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. अंबाला-सहारनपुर लंबे पर दोपहर 1 से 5 बजे तक और सहारनपुर-मुरादाबाद लाइन पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 4 बजकर 05 मिनट तक परिचालन बाधित रहेगा.
देरी से चलने वाली ट्रेनें -
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन -
|