15 अगस्त से स्थायी रूप से बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस बंद by RailEnquiry Admin on 02 August, 2018 - 04:19 PM | ||
---|---|---|
![]() | 15 अगस्त से स्थायी रूप से बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस बंद on 02 August, 2018 - 04:19 PM | |
15 अगस्त से स्थायी रुप से बरौनी से सहरसा के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस स्थायी रुप से बंद हो जाएगी। पिछले एक वर्ष से इस ट्रेन का परिचालन बंद था | पिछले वर्ष बढ़ आने के बाद से इस ट्रेन को निरस्त कर दिया था और बाढ़ खत्म होने के बाद भी पिछले दो माह से इसे लगातार निरस्त किया जा रहा था | इस तरह ये ट्रेन पिछले एक वर्ष से निरस्त चल रही है | अब रेलवे द्वारा इस ट्रेन को स्थायी रुप से बंद करने की घोषणा की गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी रेलवे द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया। जारी नॉटिफिकेशन में कहा गया है कि वर्तमान में यह ट्रेन अस्थायी रूप से निरस्त रहेगी तथा यह ट्रेन 14 अगस्त तक अस्थायी रूप से निरस्त रहेगी। वहीं 15 अगस्त से यह ट्रेन स्थायी रुप से निरस्त रहेगी। इधर इस ट्रेन के बंद होने से सुबह सवेरे सहरसा की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। |