14 घंटे देर से ग्वालियर पहुंची स्वर्णजयंती एक्सप्रेस by RailEnquiry Admin on 19 July, 2017 - 11:12 AM | ||
---|---|---|
![]() | 14 घंटे देर से ग्वालियर पहुंची स्वर्णजयंती एक्सप्रेस on 19 July, 2017 - 11:12 AM | |
जगह - जगह भारी वर्षा कारण ट्रेनें घंटो विलम्ब से चल रही हैं | मंगलवार को स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 14 घण्टे देर से ग्वालियर पहुंची। वहीं पंजाब मेल, मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस देर से ग्वालियर पहुंची। वहीं झांसी से ग्वालियर के बीच बारिश की वजह से एक मालगाड़ी रेलवे ट्रेक पर फंसी। ट्रेन के पहिये फिसल रहे थे, जिसके चलते ट्रेन को रोकना पड़ा। |