120 साल पुराने कोटद्वारा रेलवे स्टेशन की ली सुध by greatindian on 30 July, 2012 - 06:19 AM | ||
---|---|---|
greatindian | 120 साल पुराने कोटद्वारा रेलवे स्टेशन की ली सुध on 30 July, 2012 - 06:19 AM | |
देश के पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक ब्रिटिश सरकार द्वारा 1890॒ के दशक में बनाए गए उत्तराखंड स्थित ॒कोटद्वारा रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने इस रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कर आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला किया है। मंडल रेल प्रबंधक रमेश चन्द्र॒ने बताया, ‘कोटद्वारा रेलवे स्टेशन को एक आदर्श रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा और पहाड़ों पर आने और जाने वाले यात्रियों को यहां पर बेहतर सुविधा॒उपलब्ध॒कराई जाएगी। इससे उत्तराखंड॒ में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और इलाके की आर्थिक स्थिति॒में मजबूती आएगी।’ ब्रिटिश सरकार ने मालगाड़ियों॒ के लिए॒ वर्ष॒ 1890॒ के दशक में कोटद्वारा रेलवे स्टेशन की स्थापना॒एक हॉल्ट॒के तौर पर की गई थी। |