'भिवानी को हाई स्पीड ट्रेन स्कीम से जोड़ा जाए' by puneetmafia on 14 May, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | 'भिवानी को हाई स्पीड ट्रेन स्कीम से जोड़ा जाए' on 14 May, 2012 - 06:00 AM | |
चंडीगढ़ : संासद श्रुति चौधरी ने यूनियन अर्बन डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट के मंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर भिवानी को दिल्ली-हिसार हाई स्पीड ट्रेन की योजना में शामिल करने तथा भिवानी व नारनौल को काउंटर मैग्नेट शहर घोषित करने मांग की है। कमलनाथ ने श्रुति चौधरी की मांग पर उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।श्रुति चौधरी ने कहा कि भिवानी छोटी काशी के रूप में जाना जाता है और इस शहर का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि यह शहर तीन तरफ से रेलगाड़ी से जुड़ा होने कारण यहां इकॉनमिक तथा इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड का हेडक्वॉर्टर भी भिवानी में है। भिवानी, दिल्ली से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में इस एरिया का डिवेलपमेंट काफी कुछ सेंट्रल स्कीमों पर डिपेंड करता है। अगर प्रपोज्ड सर्वे वाया भिवानी किया जाता है, तो एरिया को इसका सीधा फायदा मिलेगा।सांसद ने कहा कि भिवानी और नारनौल उनके संसदीय क्षेत्र मेें हैं। उन्होंने इन शहरों को काउंटर मैगनेट शहरों का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड, एनसीआर के तहत आने वाले शहरों तथा इसके साथ लगते काउंटर मैगनेट शहरों अंबाला व हिसार आदि में सीवरेज, पानी, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा डिवेलपमेंट के लिए बड़ी मात्रा में समितियां सहायता प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों शहर काउंटर मैग्नेट शहर का दर्जा पाते हैं, तो इससे साउथ हरियाणा में डिवेलपमेंट तेज होगा। |