'Rakhi' Going home on the train coaches were on the rise by railgenie on 03 August, 2012 - 04:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | 'Rakhi' Going home on the train coaches were on the rise on 03 August, 2012 - 04:00 PM | |
Raksha Bandhan festival, the Western Railway was extended by three coach trains permanently. इससे वेटिंग लिस्ट में कमी और यात्रियो का सफर आरामदायक होगा। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियो की बढ़ी संख्या एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12953 व 12954 हजरत निजामुद्दीन और मुम्बई सेंट्रल अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच को मुम्बई सेंट्रल से एक अगस्त से and 19 023 and 19024 Firozpur Janata Express from Mumbai Central Jodeh will be leaving in a sleeper coach. Jammu Tawi Malwa Express, Indore The 12919 and 12920 from a third AC and a sleeper coach will be made today from Indore. मालवा एक्सप्रेस में वर्तमान में एक सेकण्ड एसी, दो थर्ड एसी, 11 स्लीपर तथा चार सामान्य श्रेणी व एक पेंट्री कार सहित कुल 19 कोच है जो एक अगस्त 2012 से एक सेंकण्ड एसी, तीन थर्ड एसी, 12 स्लीपर, एक पेंट्री कार तथा चार सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच हो जाएगे। वहीं रेल प्रशासन ने जयपुर से सिकन्दराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि चार अगस्त बढ़ा दी जबकि इस इसके पूर्व ट्रेन की अवधि 30 जुलाई तक ही थी। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 09736 और 09735 जयपुर सिकन्दराबाद स्पेशल को जयपुर से 04 अगस्त तक तथा सिंकन्दराबाद से छह अगस्त तक बढ़ाया गया है। सूत्रों ने बताया कि मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई , remove roadblocks, Kota, Nagda, Ujjain, Shujalpur, Sehore, Bhopal, Itarsi, Nagpur, Ballarshah, Sirpur, Kagajnagr, Belmplli, Mnciriyal, Ramagundm and Kimel is like at the station. |