स्टेशन से पोस्टर हटवाने में एसटीएफ नाकाम by railgenie on 22 September, 2013 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | स्टेशन से पोस्टर हटवाने में एसटीएफ नाकाम on 22 September, 2013 - 06:00 PM | |
प्रतापगढ़। स्वच्छता के लिए गठित हुई स्पेशल टास्क फोर्स स्टेशन पर पोस्टर लगाने वालों को नहीं रोक पा रही है। निजी कंपनियां अपने प्रचार-प्रसार के लिए स्टेशन को पोस्टरों से पाट दे रही हैं। यही नहीं लोग जगह-जगह गंदगी फैला रहे हैं लेकिन उन्हें न तो रोका जा रहा है और न ही उन पर कोई कार्रवाई हो रही है। |