शान ए भोपाल एक्सप्रेस को चुना गया देश की आदर्श ट्रेन और माना गया कि हर मंडल में हो ऐसी ट्रेनें by RailEnquiry Admin on 14 November, 2017 - 02:35 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | शान ए भोपाल एक्सप्रेस को चुना गया देश की आदर्श ट्रेन और माना गया कि हर मंडल में हो ऐसी ट्रेनें on 14 November, 2017 - 02:35 PM | |
मेल एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों में रेलवे बोर्ड ने आदर्श ट्रेन का दर्जा हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली शान ए भोपाल एक्सप्रेस को दिया है l यह दर्जा पाने के बाद इस ट्रेन की ही तरह हर मंडल की दो दो ट्रेनों को अपग्रेड किया जाएगा l इसका अर्थ यह बनता है कि भोपाल एक्सप्रेस में जो सुविधाएं यात्रियों को मिलती हैं वही सुविधाएं अगले 6 महीने में अन्य मंडलों की कम से कम दो ट्रेनों में दी जाएंगी l |