Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 14, 2017 - 14:35:08 PM


Title - शान ए भोपाल एक्सप्रेस को चुना गया देश की आदर्श ट्रेन और माना गया कि हर मंडल में हो ऐसी ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 14, 2017 - 14:35:08 PM

मेल एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों में रेलवे बोर्ड ने आदर्श ट्रेन का दर्जा हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली शान ए भोपाल एक्सप्रेस को दिया है l यह दर्जा पाने के बाद इस ट्रेन की ही तरह हर मंडल की दो दो ट्रेनों को अपग्रेड किया जाएगा l इसका अर्थ यह बनता है कि भोपाल एक्सप्रेस में जो सुविधाएं यात्रियों को मिलती हैं वही सुविधाएं अगले 6 महीने में अन्य मंडलों की कम से कम दो ट्रेनों में दी जाएंगी l

इसके लिए सभी जोन के जीएम को पत्र लिखकर यह बताया गया है कि उन्हें भोपाल एक्सप्रेस की सुविधाओं से सीख लेनी चाहिए और अपने मंडलों में ऐसी ही मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सुविधाएं देनी चाहिए l इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 20 नवंबर तक ऐसी दो ट्रेनों के नाम मंगाए हैं जिनमें यह सुविधाएं दी जाएंगी l गाड़ी संख्या 12155 और 12156 शान ए भोपाल एक्सप्रेस पिछले 18 वर्षों से हबीबगंज स्टेशन जो भोपाल में आता है से देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चल रही है l इस ट्रेन में कैटरिंग की सुविधा नहीं दी जाती है परंतु फिर भी यह ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद है जो हर सर्वे में साफ झलकता है l

यात्रियों के फीडबैक से रेलवे बोर्ड ने यह पाया है की सबसे अच्छी ट्रेन भोपाल एक्सप्रेस ही है l इन सुविधाओं से बनी भोपाल एक्सप्रेस सबसे अच्छी ट्रेन -

कोच में यात्रियों को सूप लेमन टी या ग्रीन टी की सुविधा दी गई है

प्रथम श्रेणी  के एसी डिब्बे में मखमली कंबल दिए जाते हैं जो देश की किसी भी ट्रेन में नहीं दिए जाते

चुनिंदा डिब्बों में कॉफी मशीन के साथ-साथ वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है

डायबिटिक मरीजों के लिए लो शुगर की भी सुविधा दी गई है

 यात्रियों के लिए डिब्बों में निशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा है

पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम का ट्रायल भी चल रहा है

 डिब्बों में फ्लावर पॉट लगाए गए हैं

 शौचालय में हैंड साबर की सुविधा है

ट्रेन में वाइल्ड लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी लगाई गई है

यह एक ऐसी ट्रेन है जिसमें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बिना सैलून के सफर कर चुके हैं l

-HINDI-