वाराणसी में मल्टी मॉडल हब के लिए जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू by RailEnquiry Admin on 23 October, 2017 - 01:25 PM | ||
---|---|---|
![]() | वाराणसी में मल्टी मॉडल हब के लिए जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू on 23 October, 2017 - 01:25 PM | |
वाराणसी में पहले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है l काशी रेलवे स्टेशन के पास स्थित करीब 32 एकड़ जमीन जल्द ही जिला प्रशासन को हस्तांतरित हो जाएगी इस संबंध में प्रशासन ने रेलवे को पत्र भेजकर जमीन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है l |