Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 13:25:06 PM


Title - वाराणसी में मल्टी मॉडल हब के लिए जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 13:25:06 PM

वाराणसी में पहले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है l काशी रेलवे स्टेशन के पास स्थित करीब 32 एकड़ जमीन जल्द ही जिला प्रशासन को हस्तांतरित हो जाएगी इस संबंध में प्रशासन ने रेलवे को पत्र भेजकर जमीन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है l

काशी रेलवे स्टेशन के पास उत्तर रेलवे की काफी जमीन है कभी इस जमीन पर कोयले की लोडिंग-अनलोडिंग होती थी l यही से कोयले की ट्रकों के माध्यम से पूरे पूर्वांचल में आपूर्ति की जाती रही है l 90 के दशक में सरकार ने यहां पर लोडिंग-अनलोडिंग बंद कर दिया था, अब से या जमीन खाली पड़ी है l मल्टी मॉडल हब की पहल पीएमओ 1 साल पहले की थी लेकिन शहर के अंदर जमीन नहीं मिलने के कारण प्रोजेक्ट करीब 2 साल तक अटका रहा ll

बाद में रेलवे की जमीन हस्तांतरित करने का निर्णय हुआ, बीते दिनों उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने भी जमीन के निरीक्षण के बाद हस्तांतरण प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया था l उसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर प्रक्रिया पूरी करने को कहा है l

 इस मॉडल के बनने के बाद एक ही स्थान से पब्लिक ट्रांसपोर्ट रेलवे एवं ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा हो जाएगी l इस मॉडल में करीब 400 करोड़ खर्च का अनुमान बताया जा रहा है l

-HINDI-