वाराणसी कैंट स्टेशन पर विलम्बित ट्रेनें अधिक और सुविधाएं कम by RailEnquiry Admin on 25 December, 2017 - 03:22 PM | ||
---|---|---|
![]() | वाराणसी कैंट स्टेशन पर विलम्बित ट्रेनें अधिक और सुविधाएं कम on 25 December, 2017 - 03:22 PM | |
कोहरे के कारण वाराणसी कैंट स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन विलम्बित हो रहा है | इससे यात्रिओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | एक और जहाँ प्लेटफार्म नंबर एक पर निर्माण कार्य होने से अन्य प्लेटफॉर्मों पर ट्रेनों का दबाव बढ़ा है तो दूसरी तरफ यात्रियों को भी विलम्बित परिचालित हो रही ट्र्रेनों का इंतजार करने में परेशानी हो रही है | |