रेल प्रशासन की तैयारी पूरी, दिक्कतों पर रहेगी नजर by messanger on 28 September, 2013 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
messanger | रेल प्रशासन की तैयारी पूरी, दिक्कतों पर रहेगी नजर on 28 September, 2013 - 06:00 PM | |
बस्ती: गोरखपुर यार्ड के रीमाडलिंग का असर अभी स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को आम दिनों की तरह ट्रेनों का आवागमन सामान्य रूप से हुआ। कहीं कोई अफरा तफरी नजर नहीं आई। इतना जरूर था कि रेलवे स्टेशन के गेट संख्या दो पर चस्पा की गई सूचना की जानकारी लेते यात्री दिखाई दिए। हालांकि शनिवार को एक ट्रेन का ठहराव व दूसरे दिन परिचलन को लेकर रेल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, उसकी नजर यात्रियों की भीड़ होने पर दिक्कत न आए पर टिकी हुई है। |