रेलवे ने यात्री न मिलने से बंद की कई पैसेंजर ट्रेनें by RailEnquiry Admin on 25 July, 2018 - 08:03 PM | ||
---|---|---|
![]() | रेलवे ने यात्री न मिलने से बंद की कई पैसेंजर ट्रेनें on 25 July, 2018 - 08:03 PM | |
पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया कि बंद किये गये हाल्ट में टिकट की बिक्री पिछले कई माहों में बहुत ही कम थी, साथ ही वहां के लिए बहुत ही कम यात्री मिल रहे थे, जिससे रेल का ठहराव देना रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा था. |