Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 25, 2018 - 20:03:07 PM


Title - रेलवे ने यात्री न मिलने से बंद की कई पैसेंजर ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 25, 2018 - 20:03:07 PM

पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया कि बंद किये गये हाल्ट में टिकट की बिक्री पिछले कई माहों में बहुत ही कम थी, साथ ही वहां के लिए बहुत ही कम यात्री मिल रहे थे, जिससे रेल का ठहराव देना रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा था.
पश्चिम मध्य रेल प्रशासन के मुताबिक जिन ट्रेनों का ठहराव स्टेशनों पर अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है, उसमें गाड़़ी संख्या 51157-51158 भुसावल-इटारसी-भुसावल पैसिंजर व गाड़ी संख्या 51187-51188 भुसावल-इटारसी-भुसावल पैसिंजर का खुंटवासा, कुड़ावा व छिदगांव स्टेशन, गाड़ी संख्या 51827-51828 इटारसी-झांसी-इटारसी पैसिंजर व 54811-54812 जोधपुर-भोपाल पैसिंजर तथा 61631-61632 बीना-भोपाल-बीना पैसिंजर का भदभदाघाट स्टेशन, गाड़ी संख्या 59341-59342 नागदा-बीना पैसिंजर का सिरोलिया स्टेशन, गाड़़ी संख्या 51183-51184 भुसावल-नारखेड़़-भुसावल पैसिंजर व गाड़ी संख्या 59821-59822 कोटा-भिंड पैसिंजर का रेनहट स्टेशन का हाल्ट समाप्त कर दिया गया है.

-HINDI-