रेलवे अधिकारी कर रहे काले धन को सफ़ेद by RailEnquiry Admin on 17 December, 2016 - 11:20 PM | ||
---|---|---|
![]() | रेलवे अधिकारी कर रहे काले धन को सफ़ेद on 17 December, 2016 - 11:20 PM | |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे विमुद्रीकरण की घोषणा की है तबसे ही बहुत से ऐसे लोग पकड़े जा रहे हैं जिनके पास से करोड़ों रुपया घर से, ऑफिस से या गाड़ियों से मिला है पर अभी तक जहाँ नजर नहीं गयी थी वो है भारतीय सरकार की खुद की रेलवे जहाँ उच्च स्तर पर बड़ी मात्रा में काले धन को सफ़ेद किया जा रहा है| |