Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 17, 2016 - 23:20:48 PM |
Title - रेलवे अधिकारी कर रहे काले धन को सफ़ेदPosted by : RailEnquiry Admin on Dec 17, 2016 - 23:20:48 PM |
|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे विमुद्रीकरण की घोषणा की है तबसे ही बहुत से ऐसे लोग पकड़े जा रहे हैं जिनके पास से करोड़ों रुपया घर से, ऑफिस से या गाड़ियों से मिला है पर अभी तक जहाँ नजर नहीं गयी थी वो है भारतीय सरकार की खुद की रेलवे जहाँ उच्च स्तर पर बड़ी मात्रा में काले धन को सफ़ेद किया जा रहा है| |