बरेली की ट्रेनों के कोच में बायो - टॉयलेट लगाने का कार्य पूर्ण by RailEnquiry Admin on 21 December, 2016 - 01:06 PM | ||
---|---|---|
![]() | बरेली की ट्रेनों के कोच में बायो - टॉयलेट लगाने का कार्य पूर्ण on 21 December, 2016 - 01:06 PM | |
बरेली से चलने वाली ट्रेनों के डिब्बों में बायो - टॉयलेट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है| पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के रेलवे ने हर ट्रेनों के डिब्बों में बायो टॉयलेट लगाने का कार्य शुरू किया था और धीरे धीरे सभी रेलखंडों में जहाँ कोच रखरखाव का निर्माण कार्य चलता है, बायो टॉयलेट लगाने का कार्य लगातार हो रहा था| बरेली में भी पिछले कुछ वर्षों से लगातार ये कार्य किया जा रहा था जो अब पूरा हो गया है| |